इलाज कराकर घर लौट रहा था परिवार, लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर हो गया भयानक हादसा, मां-बेटे की मौत


road accident
Image Source : INDIA TV
सड़क हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

यूपी के सुलतानपुर जिले के लम्भुआ थाना क्षेत्र में मंगलवार को लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर बगहा बाबा स्थान के पास एक ऑटो के ‘ट्रेलर (ट्रक)’ से टकरा जाने पर मां-बेटे की मौत हो गई और इसी परिवार के 4 अन्‍य सदस्‍य घायल हो गए। लम्भुआ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (SHO) अखिलेश सिंह ने बताया कि रामगढ़ निवासी 40 वर्षीय शंभूनाथ पत्‍नी शिव कुमारी, भाई शंकर निषाद (ऑटो चालक), बहन पुनीता के अलावा कंचन वर्मा के साथ अपनी मां कमला देवी (60) का इलाज कराकर और दीवानी मुकदमे की तारीख लेकर घर लौट रहे थे। 

भदैंया के बगहा बाबा स्थान के पास हुआ हादसा

मंगलवार दोपहर को ऑटो जब लंभुआ कोतवाली क्षेत्र में भदैंया के बगहा बाबा स्थान के पास पहुंचा, तभी वह सड़क पर खड़े ट्रेलर में अचानक पीछे से टकरा गया। इस हादसे में ऑटो में सवार कमला देवी और उसके बेटे शंभू नाथ की मौके पर मौत हो गई, जबकि ऑटो चला रहा शंकर और तीन अन्य घायल हो गए।

चालक समेत 4 घायल, 2 ट्रॉमा सेंटर रेफर

हादसे के समय हाईवे पर ट्रेलर बिना किसी चेतावनी के खड़ा था। ऑटो सीधे उसी में जा घुसा। पुलिस का कहना है कि उसने सभी को राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचवाया, जहां डॉक्टरों ने कमला एवं शंभू नाथ को मृत घोषित कर दिया। चालक शंकर की हालत गंभीर होने पर उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है। एसएचओ ने बताया दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

राजस्थान में दिल दहला देने वाला हादसा: बीकानेर में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, चार घायल

तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, एक की मौत; सामने आया दर्दनाक VIDEO





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *