“उम्मीद है कि अगले उपराष्ट्रपति अपने पद और कार्यालय के साथ न्याय करेंगे”, बोले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला


Omar Abdullah
Image Source : ANI
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला

गांदरबल: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “मैं उनकी कुशलता और लंबी आयु की कामना करता हूं।”

उन्होंने कहा, “यह पहली बार है जब किसी उपराष्ट्रपति ने इस तरह इस्तीफा दिया है। दुर्भाग्य से, उनके स्वास्थ्य ने उन्हें आगे काम करने की अनुमति नहीं दी। उम्मीद है कि अगले उपराष्ट्रपति अपने पद और कार्यालय के साथ न्याय करेंगे।”

उपराष्ट्रपति ने कब दिया इस्तीफा और क्या वजह बताई गई?

मानसून सत्र की शुरुआत के बाद ही ये खबर सामने आई कि जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया है। धनखड़ ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपा। अपने इस्तीफे में धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है।

इस्तीफे में जगदीप धनखड़ ने कहा, “स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देने और डॉक्टर की सलाह का पालन करने के लिए मैं संविधान के अनुच्छेद 67 (ए) के अनुसार, तत्काल प्रभाव से भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देता हूं।”

बता दें कि 9 मार्च 2025 को जगदीप धनखड़ को सीने में दर्द और असहजता की शिकायत के बाद दिल्ली के AIIMS में कार्डियक विभाग के क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में भर्ती कराया गया था। तब उनकी स्थिति स्थिर बताई गई थी। 12 मार्च को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी।  

हालही में ये खबर आई थी सामने

धनखड़ को लेकर हालही में एक बड़ी खबर ये भी सामने आई थी कि उन्होंने इस्तीफे से पहले 20 जुलाई को 800 लोगों को भोज दिया था। ये उनकी पत्नी के बर्थडे का मौका था, जिसमें सभी दलों के नेताओं को बुलाया गया था। इस भोज में राज्यसभा सचिवालय का स्टाफ भी शामिल हुआ था। 

इस भोज के दौरान आप नेता अरविंद केजरीवाल भी पहुंचे थे, जिनसे धनखड़ ने मुलाकात भी की थी। हालांकि कहा ये गया कि धनखड़ का इस्तीफे का प्लान था इसलिए उन्होंने इस भोज का पहले ही आयोजन कर दिया था।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *