
हाथ में गड़ासा लिए महिला
जम्मू की शांत सड़कें मंगलवार को उस वक्त थम सी गईं, जब कनाल रोड पर एक सड़क विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मामूली सी टक्कर ने ऐसा मोड़ लिया कि एक महिला ने सड़क पर ही बवाल मचा दिया। बताया जा रहा है कि महिला की कार को एक अन्य कार ने हल्का सा टक्कर मार दिया था। इसके बाद जो हुआ, उसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया।
गड़ासा लेकर वाहन चालक का पकड़ा कॉलर
गुस्से से आगबबूला हुई महिला ने बीच सड़क अपनी कार से उतरते ही न सिर्फ बहसबाजी शुरू की बल्कि सामने वाले वाहन चालक को दबोच लिया। हाथ में तेज धार वाला गड़ासा लेकर वाहन चालक का कॉलर पकड़ लिया।
ट्रैफिक पुलिस वाले से भी नहीं डरी महिला
देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया। महिला के हाथ में गड़ासा देखकर सभी लोग भयभीत हो गए। तभी वहां पर एक ट्रैफिक पुलिस वाला भी आ गया। महिला का गुस्सा तब शांत नहीं हुआ। वह कार चालक का कॉलर पकड़ कर उसे धमकाती रही। राहगीरों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दोनों को लिया गया हिरासत में
इस सनसनीखेज घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। महिला से गंडासा जब्त कर लिया गया। महिला और दूसरा वाहन चालक दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया है। जहां आगे की पूछताछ जारी है। फिलहाल यह मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां लोग सड़कों पर बढ़ते गुस्से और हथियारों के खुले इस्तेमाल पर सवाल उठा रहे हैं।
इनपुट- राही कपूर