गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके से हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई तीव्रता


गुजरात के कच्छ में भूकंप
Image Source : FILE PHOTO
गुजरात के कच्छ में भूकंप

गुजरात: कच्छ में मंगलवार की रात में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है। बता दें कि इससे पहले सोमवार को भी यहां भूकंप के झटके लग जा चुके हैं। हालांकि भूकंप के चलते अब तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। 

बता दें कि कच्छ जिले में रविवार रात को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रविवार को  रात 9:47 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र खावड़ा से 20 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व दिशा में स्थित था। रविवार की रात 9 बजकर 47 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 दर्ज की गई थी। 

बता दें कि कच्छ में पिछले तीन दिनों में भूकंप का ये तीसरा झटका है, जिससे इलाके में भूकंपीय गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. लगातार आ रहे झटकों ने स्थानीय प्रशासन और लोगों की चिंता बढ़ा दी है।  विशेषज्ञों के अनुसार, क्षेत्र में हल्की तीव्रता के भूकंप सामान्य माने जाते हैं, लेकिन लगातार झटकों को लेकर सतर्कता जरूरी है। कच्छ क्षेत्र भूगर्भीय रूप से संवेदनशील माना जाता है और यहां समय-समय पर हल्के से मध्यम तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *