चंदन मिश्रा हत्याकांड: बंगाल से पटना लाया गया मुख्य आरोपी तौसीफ, कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा


तौसीफ को लेकर पटना पहुंची पुलिस।
Image Source : REPORTER INPUT
तौसीफ को लेकर पटना पहुंची पुलिस।

पटना: राजधानी पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तौसीफ सहित उसके साथियों को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद तौसीफ को लेकर बिहार पुलिस बंगाल से पटना पहुंची। यहां तौसीफ और उसके साथियों का मेडिकल कराया गया, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने तौसीफ को तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेजने का आदेश दिया है। वहीं उसके अन्य तीन साथियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। 

चार आरोपियों को लाया गया पटना

दरअसल, पटना की एक अदालत ने गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह को तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेजने का आदेश दिया। कोर्ट ने तौसीफ के साथ कोलकाता में गिरफ्तार किए गए उसके तीन अन्य साथियों को भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि चारों को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार करके ट्रांजिट रिमांड पर यहां लाया गया था। वहीं पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया, “गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता से यहां लाया गया था। उन्हें यहां सक्षम अदालत में पेश किया गया। अदालत ने तौसीफ को तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेजने का आदेश दिया और तीन अन्य को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। तौसीफ को जेल भेज दिया गया है, जहां से उसे मंगलवार को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड में लिया जाएगा।”

गैंग को लीड कर रहा था तौसीफ

बता दें कि इससे पहले पटना पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल शूटर्स की पहचान की थी। पुलिस के मुताबिक इस शूटआउट को फुलवारी शरीफ का रहने वाला तौसीफ उर्फ बादशाह लीड कर रहा था। उसके साथ अन्य शूटर्स के नाम मन्नू, सूरजभान और भिंडी उर्फ बलवंत सिंह हैं। एक आरोपी अस्पताल के बाहर खड़ा था, जिसकी पहचान बाकी थी। इस शूटर गैंग का सरगना तौसीफ फुलवारी शरीफ का रहने वाला है, जबकि अन्य शूटर बक्सर के हैं। इनमें से शूटर मन्नू बक्सर के बेलाउर का, बलवंत बक्सर के लीलाधरपुर गांव का है। 

हत्या का वीडियो भी बनाया

चंदन मिश्रा की हत्या करने वाले शूटर कितने बेखौफ थे, इसकी एक और बानगी सामने आई है। पता लगा है कि मुख्य शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह ने हत्या का वीडियो भी बनाया था। अस्पताल में हुई गोलीबारी में चंदन की देखरेख कर रहे बक्सर के दुर्गेश पाठक के पैर के अंगूठे में गोली का छर्रा लगा है, जबकि कमरे में मौजूद एक अन्य शख्स कृष्णकांत पांडे जान बचाने के लिए बाथरूम में घुस गए। ये भी खुलासा हुआ है कि पांच नहीं बल्कि 6 शूटर्स थे जो चंदन मिश्रा के मर्डर के लिए अस्पताल आए थे। इनमें से पांच अस्पताल के अंदर गए, जबकि एक बाहर ही रहा। मर्डर के बाद ये लोग हथियार लहराते हुए फरार हो गए। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *