जगदीप धनखड़ अब कहां शिफ्ट होंगे? 15 महीने रहने के बाद छोड़ना होगा उपराष्ट्रपति एन्क्लेव


VP Enclave
Image Source : PTI
उपराष्ट्रपति एन्क्लेव

कल और आज के बीच में जो सबसे बड़ी खबर आई वो ये कि देश के 14वें उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे की वजह सेहत को बताया गया। आज धनखड़ का इस्तीफा मंजूर हो गया। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद होम-मिनिस्ट्री ने इसका गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया और सरकारी औपचारिकताएं पूरी हो गईं।

अब कहां रहेंगे धनखड़?

वहीं, इस्तीफे के बाद अब उन्हें राष्ट्रीय राजधानी के सबसे पॉश इलाकों में गिने जाने वाला लुटियंस जोन में एक सरकारी बंगला मिलेगा। उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद अब उन्हें सरकारी नियमों के तहत टाइप-8 कैटेगरी का बंगला अलॉट किया जाएगा। इसी प्रोटोकॉल के तहत हामिद अंसारी और वेंकैया नायडू जैसे पूर्व उपराष्ट्रपतियों को तालकटोरा रोड पर बंगला आवंटित किया गया।  

पिछले साल उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में शिफ्ट हुए थे धनखड़

केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, जिन्होंने एक दिन पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, सरकारी बंगले के हकदार हैं। 74 वर्षीय धनखड़ पिछले साल अप्रैल में संसद भवन परिसर के पास चर्च रोड स्थित नवनिर्मित उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में शिफ्ट हुए थे। उपराष्ट्रपति के आवास और कार्यालय वाले वीपी एन्क्लेव का निर्माण सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास योजना के तहत किया गया था। लगभग 15 महीने तक वीपी एन्क्लेव में रहने के बाद पूर्व उपराष्ट्रपति को इसे छोड़ना होगा।

अधिकारी ने कहा, “उन्हें (धनखड़) लुटियंस दिल्ली या किसी अन्य इलाके में टाइप-8 बंगला दिया जाएगा।” टाइप-8 बंगला आमतौर पर वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों या राष्ट्रीय दलों के अध्यक्षों को आवंटित किया जाता है।

अचानक इस्तीफा देने से अटकलों का बाजार गर्म 

धनखड़ ने सोमवार को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं, कांग्रेस ने मंगलवार को दावा किया कि उपराष्ट्रपति पद से उनके इस्तीफे के पीछे के कारण उनके द्वारा बताए गए स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों से “कहीं अधिक गंभीर” हैं। उपराष्ट्रपति पद से सोमवार रात जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि कहीं इसकी वजह “स्वास्थ्य को प्राथमिकता” देने के अलावा कुछ और भी तो नहीं है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

जगदीप धनखड़ की बेबाकी बनी इस्तीफे की वजह या कुछ और… 305 मिनट में ऐसा क्या हुआ? देखें पूरी टाइमलाइन

जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद अब कौन बनेगा उपराष्ट्रपति, सदन में कौन कितना ताकतवर?

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *