टेक्नोलॉजी के दीवाने छात्र का गजब का कारनामा! दीक्षांत समारोह में अपनी जगह रोबोट को भेज दिया डिग्री लेने


डिग्री लेते रोबोट
Image Source : X/@EXTREO_
डिग्री लेते रोबोट

आजकल टेक्नोलॉजी इतनी आगे निकल चुकी है कि अब जो कुछ भी इंसान सोच सकता है, वह सब संभव है। अब आप सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को ही देख लीजिए, जिसे देखने के बाद आपको तकनीक की ताकत का अंदाजा लग जाएगा। इस वीडियो में तकनीक का ऐसा इस्तेमाल दिखाया गया है कि इसे देखने के बाद आप टेक्नोलॉजी की दुनिया से बेहद ही प्रभावित हो जाएंगे। दरअसल, मामला ये है कि एक छात्र ने अपनी कॉलेज डिग्री लेने के लिए अपनी जगह एक रोबोट भेज दिया! जी हां, आपने सही सुना, छात्र की जगह एक रोबोट डिग्री लेने पहुंचा।

चीन का है ये हैरतअंगेज मामला

यह पूरा माजरा चीन के एक कॉलेज का है, जहां डिग्री सेरेमनी चल रही थी। सारे छात्र सूट-बूट, गाउन-कैप में तैयार, स्टेज पर अपनी डिग्री लेने की बारी का इंतजार कर रहे थे। लेकिन तभी स्टेज पर एक ऐसा “छात्र” आया, जिसे देख सबके मुँह खुले के खुले रह गए। डिग्री लेने पहुंचा ये छात्र कोई इंसान नहीं, बल्कि एक रोबोट था, जो बड़े आराम से स्टेज पर पहुंचता है और डिग्री बांटने वाले प्रोफेसर से डिग्री लेता है और फिर “थैंक्यू” बोलकर वहां से चला जाता है। इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @Extreo_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।

वीडियो पर लोगों का रिएक्शन

यह वीडियो देखने में इतना मजेदार है कि इसे देखकर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। इस वीडियो पर तमाम यूजर्स के कमेंट्स भी सामने आ चुके हैं। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “भाई, ये तो हमारा सपना है कि परीक्षा भी रोबोट ही देने जाए।” दूसरे ने लिखा, “अब तो कॉलेज भी ऑनलाइन और डिग्री भी रोबोटिक।” अब सवाल ये है कि आखिर ये छात्र था कौन, जिसने इतना दिमाग लगा लिया? खबरों के मुताबिक, यह कारनामा एक टेक्नोलॉजी के दीवाने छात्र का था, जो शायद सेरेमनी में आने के मूड में नहीं था। कुछ लोगों का कहना है कि छात्र शायद बीमार था या दूर था, इसलिए उसने अपने बनाए रोबोट को अपनी जगह भेज दिया।

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें:

‘पापा पुलिस में हैं, गोली मार दूंगा’, टीचर ने दिया होमवर्क तो बच्चे ने धमकाया, क्लास के ‘लिटिल डॉन’ का Video वायरल

पेट्रोल पंप पर सफाई कर रही महिला को कार ने कुचला, रूह कंपा देगा यह वायरल Video





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *