बिहार विधानसभा में RJD विधायकों की मार्शल के साथ धक्का-मुक्की, वेल से निकालने में छूटे पसीने


बिहार विधानसभा में भारी हंगामा
Image Source : PTI
बिहार विधानसभा में भारी हंगामा

पटनाः बिहार विधानसभा में मंगलवार को SIR और क्राइम समेत कई मुद्दे पर मंगलवार को दूसरे दिन भी जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी आरजेडी विधायक हंगामा करते हुए वेल में जा पहुंचे। हंगामे के दौरान आरजेडी विधायक सतीश दास को विधायकों ने तीन बार ऊपर उठाकर फेंकने की कोशिश की थी लेकिन मार्शल ने ऐसा होने नहीं दिया।  

सतीश दास ने कहा कि विधायक मुझे उठाकर मुख्यमंत्री की गोद में फेंकना चाहते थे। सीएम को पता भी नहीं था कि हम लोग काला कपड़ा क्यों पहनकर आये हैं। सीएम को पता चल जाये इसलिए मुझे उठाकर फेंकना चाहते थे। 

मार्शल के साथ विधायकों की धक्का-मुक्की

जानकारी के अनुसार, वेल में पहुंचने के बाद विपक्षी विधायकों ने रिपोर्टर टेबल के पास रखे चेयर को उठाया। जिसे मार्शल ने छीन लिया। रिपोर्टर टेबल को मार्शलों ने घेर लिया। मार्शल के साथ विधायकों की धक्का मुक्की हुई। हंगामा कर रहे विधायक SIR वापस लो के नारे लगाए। 

तेजस्वी यादव ने सरकार पर बोला जोरदार हमला

इस दौरान विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने एसआईआर के मुद्दे पर कहा कि हम लोग चुप बैठने वाले नहीं हैं। आप सिर्फ अधिकार नहीं छीन रहे बल्कि वोटर का अस्तित्व मिटा रहे हैं। हम लोग अध्यक्ष से मिले हमने मांग की है। इस पर चर्चा कराई जाए लेकिन क्या कारण है की चर्चा नहीं कराया जा रहा है। 

तेजस्वी ने कहा कि हम लोगों ने आज कार्य स्थगन प्रस्ताव लाने का प्रयास किया ताकि इस पर चर्चा हो सके। बिहार लोकतंत्र की जननी है, यही से लोकतंत्र खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। आरजेडी नेता ने कहा कि लोगों में कंफ्यूजन है। पूरे प्रोसेस में इतनी गड़बड़ी हुई है। बिना वोटर के BLO फॉर्म भर रहे हैं। 

काले कपड़े पहनकर पहुंचे विपक्षी विधायक

बता दें कि विपक्षी विधायक मंगलवार को राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के विरोध में काले कपड़े पहनकर विधानसभा पहुंचे और इस मुद्दे पर सदन में हंगामा किया। इसकी वजह से कई बार सदन को स्थगति कर दिया गया। 

मंगलवार को राजद, कांग्रेस और वामपंथी दलों के विधायकों ने अपनी मंशा तब स्पष्ट कर दी जब कार्यवाही शुरू होने से पहले, उन्होंने विधानसभा के मुख्य द्वार के सामने काले कपड़े पहनकर और महोदय के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। सदन में प्रवेश करते समय स्पीकर हतप्रभ दिखे। उन्होंने कहा कि “आप सभी बहुत अच्छे लोग हैं। आप काले कपड़े क्यों पहनकर आए हैं? यह अच्छा नहीं लग रहा है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *