
शरद पवार ने की सीएम फडणवीस की तारीफ
महाराष्ट्र: सियासी भूचाल के बीच अब एनसीपी के मुखिया शरद पवार ने देवेंद्र फडणवीस की खुलकर तारीफ की है। शरद पवार ने कहा, देवेंद्र इतनी मेहनत करतें है पर थकते क्यों नहीं है? पवार ने कहा, देवेंद्र के काम की गति बहुत तेज है। उनकी मेहनत को देखकर मेरे मन में सवाल उत्पन्न होता है कि आखिर वह थकते क्यों नहीं है? दरअसल, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस का आज जन्मदिन है। फडणवीस के जन्मदिन के अवसर पर एक कॉफी टेबल बुक का प्रकाशन किया गया, उसी दौरान पवार ने ये बातें कहीं।
शरद पवार ने ‘महाराष्ट्र नायक’ नाम के इस कॉफी टेबल बुक में एक आर्टिकल लिखा है। इसी टेबल बुक में शरद पवार ने ये सब लिखा और फडणवीस की प्रशंसा के पुल बांधे हैं।