मिस इंडिया 1994 की वो कंटेस्टेंट, जिसने शूट कराई थी लाइव डिलीवरी, 51 की उम्र में साउथ पर कर रही हैं राज


Shwetha Menon
Image Source : INSTAGRAM/@SHWETHA_MENON
श्वेता मेनन।

मिस इंडिया 1994 की दो हसीनाओं ने इंटरनेशनल स्तर पर देश का नाम रोशन किया। एक ने मिस वर्ल्ड तो एक ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। इसके बाद दोनों ने बॉलीवुड का रुख किया और आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं। हम बात कर रहे हैं ऐश्वर्या राय और सुष्मिता सेन की, दोनों ने 1994 में एक साथ मिस इंडिया कॉम्प्टीशन में भाग लिया था और एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी थी। सुष्मिता सेन इस प्रतियोगिता की विजेता बनी थीं। लेकिन, क्या आप इस प्रतियोगिता में इन दो हसिनाओं को टक्कर देने वाली एक अन्य अभिनेत्री को जानते हैं। हम बात कर रहे हैं श्वेता मेनन की, जो अब साउथ सिनेमा पर राज कर रही हैं। श्वेता मेनन वैसे तो कई वजहों से सुर्खियों में रहीं, लेकिन अपनी डिलीवरी को लेकर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं।

फिल्म के लिए शूट कराई डिलीवरी

श्वेता मेनन ने अपनी फिल्म ‘कालीमन्नू’ के लिए कुछ ऐसा किया, जिसे करने के बारे में शायद ही कोई एक्ट्रेस सोचेगी। दरअसल, इस फिल्म के एक सीन के लिए श्वेता ने अपनी डिलीवरी को लाइव शूट कराया था, वो भी तीन कैमरों के सामने। उन्होंने फिल्म के लिए 45 मिनट के करीब अपनी डिलीवरी शूट कराई, जिसके डायरेक्टर ब्लेसी थे। उन्होंने कैमरों के सामने अपनी बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने सबाइना रखा था। अपने इस कदम को लेकर श्वेता मेनन काफी सुर्खियों में रही थीं।

1990 में की थी करियर की शुरुआत

श्वेता मेनन ने 1990 में ही अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया और फिर मॉडलिंग का रुख कर लिया। इसके बाद उन्होंने 1994 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें उनका सामना सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय जैसी सुंदरियों से था। श्वेता ये प्रतियोगिता नहीं जीत सकीं, लेकिन टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में सफल रहीं। इस प्रतियोगिता के बाद उन्हें बॉलीवुड में काम करने का मौका मिला और उन्होंने ‘बंधन’, ‘इश्क’ और ‘पृथ्वी’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया। हालांकि, कुछ ही फिल्मों के बाद उन्होंने फिर मलयालम सिनेमा का रुख कर लिया।

कई फिल्मों-टीवी सीरियल्स में किया काम

श्वेता मेनन ने बॉलीवुड और मलयालम सिनेमा के साथ ही कई टीवी शोज में भी काम किया और एंकरिंग भी की। 2011 में उन्होंने मुंबई के रहने वाले श्रीवल्सन मेनन से शादी कर ली और फिर 2013 में ‘कालीमन्नू’ फिल्म के लिए लाइव डिलीवरी सीन शूट कराया। डायरेक्टर ब्लेसी ने श्वेता मेनन के बच्चे के जन्म को लाइव रिकॉर्ड किया और फिल्म का हिस्सा बनाया। इस सीन की शूटिंग के लिए डायरेक्टर ने तीन कैमरों का इस्तेमाल किया था और शूटिंग के दौरान डिलीवरी रूम में डॉक्टर, नर्स के अलावा फिल्म के तीन सदस्य मौजूद थे। ये फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *