
संसद के मानसून सत्र के पहले ही दिन जमकर हंगामा हुआ था।
नई दिल्ली: संसद मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। पहले दिन विपक्ष ने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग उठाई थी, जिसके बाद हुए हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी। हालांकि राज्यसभा ने सोमवार को चर्चा के बाद ध्वनिमत से पोत परिवहन क्षेत्र से संबंधित ‘वहन-पत्र विधेयक 2025’ को मंजूरी प्रदान कर दी थी।
मानसून सत्र से जुड़े हर बड़े अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें।