Sorry सर, मैं थोड़ी देर के लिए एक सामान्य कुत्ता बन सकता हूँ? Army अफसरों के साथ खड़े कुत्ते की मस्ती तो देखिए जरा


आर्मी जवानों के साथ खड़ा ये कुत्ता मस्ती में डूबा नजर आया
Image Source : X/@SHEETAL2242
आर्मी जवानों के साथ खड़ा ये कुत्ता मस्ती में डूबा नजर आया

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा वायरल होता है, जो लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला देता है। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक कुत्ता सेना के जवानों के साथ खड़ा दिख रहा है। इस दौरान कुत्ते ने ऐसी मस्ती की जिससे हर कोई उसका दीवाना हो गया है। इस वीडियो में कुत्ते की मासूमियत और उसका मजेदार अंदाज देखकर लोगों का दिन बन गया।

सेना के जवानों के साथ खड़े इस कुत्ते का वीडियो हुआ वायरल

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता सेना के जवानों के साथ खड़ा नजर आ रहा है। वीडियो की शुरुआत में कुत्ता बेहद गंभीर और अनुशासित अंदाज में अपने स्थान पर खड़ा दिख रहा है। हो भी क्यों ना, आखिर वह भी सेना का हिस्सा जो है। थोड़ी देर बाद वह कुत्ता सेना के जवानों से इशारों में बात करता है, जैसे मानो वह पूछ रहा हो कि, “माफ कीजिए सर, क्या मैं थोड़ी देर के लिए एक सामान्य कुत्ता बन सकता हूँ?” कुत्ते की ये बात सेना के जवानों ने समझ ली और उसे इशारों में ही आदेश देते हुए इसके लिए हामी भर दी और कुत्ते के गले के पट्टे को खोल डाला। कुत्ता अपने पट्टे को दांतों से दबाए सेना के जवानों के आस-पास जंप करते हुए अपनी मस्ती में खो गया। इधर आर्मी अफसर भी अपनी चर्चा में लग गए।

कुत्ते की मस्ती ने जीता सबका दिल

थोड़ी देर मस्ती के बाद कुत्ता सेना के जवानों के पास वापस आता है और उनके पास शांत और अनुशासित रूप से खड़ा हो जाता है। मानो जैसे उसका फन टाइम खत्म हो गया हो। फिर वे आर्मी अफसर उसके गले का पट्टा अपने हाथों से पकड़ लेते हैं। इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर शीतल यादव नाम की यूजर ने अपने अकाउंट (@Sheetal2242) से शेयर किया है। जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा और सैकड़ों लोगों ने लाइक किया है। इस वीडियो के कैप्शन में आर्मी अफसर और कुत्ते के बीच संवाद को दर्शाया गया है और लिखा है, “Dog – माफ कीजिए सर, क्या मैं थोड़ी देर के लिए एक सामान्य कुत्ता बन सकता हूँ? अफसर – आपके पास 30 सेकंड हैं।” यह मजेदार कैप्शन कुत्ते के उस पल को बयां करता है, जब वह अपनी ड्यूटी छोड़कर थोड़ा मस्ती करने के मूड में आ जाता है।

सोशल मीडिया यूजर्स ने की कुत्ते की तारीफ

इस वीडियो को देखकर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, “यह कुत्ता तो सेना का असली हीरो है! ड्यूटी भी करता है और मस्ती भी।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “लगता है इसने ड्यूटी के साथ-साथ मस्ती की भी ट्रेनिंग ली है।” एक और यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा, “सेना के जवान और यह कुत्ता, दोनों का अनुशासन और प्यार देखकर दिल खुश हो गया।” 

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें:

‘पापा पुलिस में हैं, गोली मार दूंगा’, टीचर ने दिया होमवर्क तो बच्चे ने धमकाया, क्लास के ‘लिटिल डॉन’ का Video वायरल

पेट्रोल पंप पर सफाई कर रही महिला को कार ने कुचला, रूह कंपा देगा यह वायरल Video





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *