आगरा धर्मांतरण मामला: पिछले 35 साल से धर्म परिवर्तन करवा रहा था अब्दुल रहमान, उगले कई राज


Abdul Rehman
Image Source : REPORTER INPUT
अब्दुल रहमान

आगरा: आगरा धर्मांतरण मामले में आगरा पुलिस से पूछताछ में अब्दुल रहमान ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आगरा पुलिस की पूछ्ताछ में अब्दुल रहमान ने कहा कि वो स्लीपर सेल की तरह छिपकर धर्मांतरण करवाता था। कम उम्र के लड़के और लड़की को पहले वो निशाना बनाता था, फिर उनके पीछे अपने मुस्लिम लड़के और लड़की को लगाता था जो उन बच्चों का ब्रेनवाश करते थे।

इस्लाम धर्म को बढ़ाने के लिए अब्दुल पिछले 35 साल से धर्मांतरण कर रहा था। अब्दुल रहमान ने आगरा पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया कि वह सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपना शिकार बनाता था।

बालिग होने पर करवाता था निकाह

पूछताछ में अब्दुल रहमान ने बताया कि जब लड़के और लड़की बालिग हो जाते हैं तो उनको अलग अलग प्रलोभन देकर मस्जिद में कलमा पढ़वाकर मस्जिद में उनका निकाह करवा दिया जाता है। वो भी कन्वर्टेड मुस्लिम से होता था और उसके बाद उनका धर्मांतरण करवा दिया जाता था।

अब्दुल रहमान ने खुलासा किया कि इस सिंडीकेट में उसके साथ पूरी टीम काम करती थी। अब्दुल रहमान ब्रेनवाश करने के लिए मौलाना कलीम सिद्दीकी की किताबों को पढ़वाता था। पुलिस अब्दुल रहमान के घर से बरामद किताबों और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों की जांच कर रही है।

पुलिस को सिंडिकेट के और लोगों की तलाश 

अब्दुल रहमान ने आगरा पुलिस को पूछताछ में बताया कि कई लोग स्लीपर सेल की तरह छुपकर काम करते हैं। पुलिस को धर्मांतरण से जुड़े सिंडिकेट के और लोगों की तलाश है। 

कौन है अब्दुल रहमान कुरैशी?

यूपी पुलिस ने धर्मांतरण केस के सिलसिले में अब्दुल रहमान कुरैशी को गिरफ्तार किया है। वह 11 आरोपियों में से एक है। वह 12वीं फेल है और यूट्यूब पर द सुन्नाह नाम से चैनल चलाया है। वह धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलता है और इंग्लिश में अपने वीडियो अपलोड करता है। उसके यूट्यूब पर 1.69 लाख सब्सकाइबर्स है और 1500 से ज्यादा वीडियो अपलोड किए गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, इसी चैनल के जरिए वह हिंदुओं के दिल में हिंदू धर्म के खिलाफ नफरत पैदा करता था। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *