
योगी आदित्यनाथ
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए तीन आईपीएस समेत कुल पांच अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। रोहन पी. कनय 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी को पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG), प्रतीक्षारत्, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक में तैनात किया गया है। पहले वे पुलिस उपमहानिरीक्षक/प्रधानाचार्य, पीटीएस, गोरखपुर में तैनात थे।
इन अधिकारियों का भी हुआ ट्रांसफर
वहीं 2010 बैच की आईपीएस पूनम का तबादला पुलिस उपमहानिरीक्षक/प्रधानाचार्या, पीटीएस, मेरठ में किया गया है। वह पुलिस उपमहानिरीक्षक(DIG), पीएसी, अनुभाग आगरा में तैनात थीं। वहीं 2010 बैच के आईपीएस सतेन्द्र कुमार का तबादला पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG), प्रतीक्षारत्, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक के तौर पर किया गया है। वे पुलिस उपमहानिरीक्षक(DIG), पीटीएस, मेरठ में तैनात थे।
इन दो पीपीएस अधिकारियों का भी तबादला
जिन दो पीपीएस अधिकारियों को तबादला हुआ है उनमें अनिल कुमार और निहारिका शर्मा शामिल हैं। अनिल कुमार अपर पुलिस अधीक्षक, पीटीएस, गोरखपुर को प्रभारी प्रधानाचार्य, पीटीएस, गोरखपुर में तैनात किया है। वहीं निहारिका शर्मा अपर पुलिस अधीक्षक, केन्द्रीय रिजर्व स्टोर, कानपुर नगर को प्रभारी सेनानायक, 26वीं वाहिनी पीएसी, गोरखपुर में तैनात किया गया है। इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपना पदभार संभालने का आदेश निर्गत किया गया है।
आईपीएस ट्रांसफर लिस्ट
इससे पहले मंगलवार को तीन आईएस और छह पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था। पीसीएस से प्रमोट होकर आईएस बनने वाले विनोद कुमार गौड़ को उपसचिव उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज से मुख्य विकास अधिकारी फर्रुखाबाद बनाया गया है। अरविंद कुमार मिश्रा मुख्य विकास अधिकारी फर्रुखाबाद को अपर निदेशक सूना बनाया गया है। वहीं पोस्टिंग की प्रतीक्षा कर रहीं डॉ. अलका वर्मा को निदेशक (प्रशासन) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं बनाया गया है।