एक प्लेन से टकराने वाला था अमेरिका का B-52 बॉम्बर, एयर ट्रैफिक कंट्रोल की बड़ी लापरवाही उजागर


एक महासागर के ऊपर ऊड़ान भरता अमेरिका का बी-2 बॉम्बर (प्रतीकात्मक फोटो)
Image Source : AP
एक महासागर के ऊपर ऊड़ान भरता अमेरिका का बी-2 बॉम्बर (प्रतीकात्मक फोटो)

बिस्मार्क (अमेरिका): अमेरिका का बी-2 बॉम्बर ईरान के 3 परमाणु ठिकानों को तहस-नहस करने के बाद से सर्वाधिक चर्चा में है। इस बीच बी-2 बॉम्बर को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। अमेरिका का बी-2 बॉम्बर एक कॉमर्शियल प्लेन से टकराते बचा है। इस दौरान अमेरिकी एयर ट्रैफिक कंट्रोल की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। इस एयरलाइनर में 4 क्रू सदस्यों समेत 80 लोग सवार थे।

कब हुई घटना?

सूचना के अनुसार यह घटना नॉर्थ डकोटा क्षेत्र में शुक्रवार को हुई। यहां के एक छोटे हवाई अड्डे पर तैनात एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) ने एक B-52 बॉम्बर के चालक दल को यह सूचित नहीं किया कि उसी समय क्षेत्र में एक व्यावसायिक विमान (एयरलाइनर) भी उड़ान भर रहा था। अमेरिकी वायुसेना ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह घटना देश में हालिया हवाई सुरक्षा में चिंता का कारण बन गई है। 

कैसे टला हादसा?

बताया जा रहा है कि स्काइवेस्ट एयरलाइंस के एक पायलट मिनियापोलिस से डेल्टा फ्लाइट 3788 पर उड़ान भर रहा था, इसी दौरान उसे आक्रामक मोड़ लेना पड़ा। ताकि वह B-52 बॉम्बर से टकराने से बच सके। उस समय वह मिनोट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग की तैयारी कर रहा था। वायुसेना के अनुसार B-52 बॉम्बर ने नॉर्थ डकोटा स्टेट फेयर के ऊपर उड़ान भरी थी, जिसे FAA (संघीय विमानन प्रशासन), मिनोट हवाई अड्डे के ATC और मिनोट एयर फोर्स बेस ATC की सहमति  दी गई थी। 

अचानक क्या हुआ?

B-52 बॉम्बर के पहले  फ्लाईओवर के दौरान शाम 8 बजे से ठीक पहले एयरबेस के ATC ने बॉम्बर के चालक दल को मिनोट एयरपोर्ट के ATC से संपर्क करने को कहा। वायुसेना ने बताया, “B-52 चालक दल ने एयरपोर्ट टॉवर से संपर्क किया और उन्हें फ्लाईओवर के बाद 2 मील पश्चिम की ओर उड़ान जारी रखने का निर्देश दिया गया, लेकिन टॉवर ने उन्हें इनबाउंड कमर्शियल विमान के बारे में सूचित नहीं किया।”

पायलट ने बताई आपबीती

इस पूरी घटना को लेकर पायलट ने कहा,”यह सामान्य नहीं था। डेल्टा फ्लाइट के एक यात्री द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में पायलट को इंटरकॉम पर कहते सुना गया, “माफ़ कीजिए, वह मोड़ थोड़ा आक्रामक था। यह मेरे लिए भी अचानक था… मुझे नहीं पता कि उन्होंने हमें चेतावनी क्यों नहीं दी। यह सामान्य नहीं है।” इस फ्लाइट में 76 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। FAA, वायुसेना और स्काइवेस्ट एयरलाइंस इस घटना की जांच कर रहे हैं।

इससे पहले हुई हालिया घटनाएं

वॉशिंगटन डी.सी. में जनवरी 2025 में एक आर्मी हेलीकॉप्टर और एक यात्री विमान के बीच टक्कर हुई थी, जिसमें 67 लोगों की मौत हुई।


फरवरी 2025 में शिकागो के मिडवे एयरपोर्ट पर एक साउथवेस्ट फ्लाइट को दूसरे विमान से टकराव से बचने के लिए लैंडिंग रोकनी पड़ी थी।

इस तरह की घटनाओं ने FAA की निगरानी और सैन्य-नागरिक संचार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। (AP)

यह भी पढ़ें

 

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को बड़ा झटका, पीटीआई के 7 नेताओं को 10 साल की कैद

 

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *