
शिवसेना शिंदे गुट का नेता ठाणे में गिरफ्तार
ठाणेः ठाणे के साठे नगर इलाके में युवक पर तलवार से हमला करने की कोशिश के आरोप में पुलिस ने शिवसेना शिंदे गुट के नेता को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम आकाश आनंद भालेराव (उम्र 25 वर्ष) है, जो शिवसेना शिंदे गट का शाखा प्रमुख बताया जा रहा है। उसके साथ सूरज दत्ता हजारे (उम्र 26 वर्ष) नामक युवक भी शामिल था। दोनों आरोपियों को क्राइम ब्रांच यूनिट 5 ने 23 जुलाई 2025 को वागले एस्टेट, रोड नंबर 25, ठाणे से हिरासत में लिया। पीड़ित युवक का आरोप है कि शिवसेना नेता ने अपने साथी के साथ उस पर तलवार से हमला किया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
ठाणे के साठे नगर इलाके में शिवसेना (शिंदे गट) के शाखा प्रमुख द्वारा तलवार लहराते हुए एक युवक पर हमला करने की कोशिश का वीडियो सामने आया है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। इन दोनों पर वागले एस्टेट पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता 109, 3(5), 4, 25, महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 37(1), 135 और रोजगार निषेध अधिनियम की धारा 7 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल, आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए दोनों आरोपियों को वागले एस्टेट पुलिस थाने को सुपुर्द किया गया है।
महिला पर हमला करने वाला गिरफ्तार
वहीं, एक अन्य घटना में ठाणे स्थित एक निजी अस्पताल में एक व्यक्ति ने पहले से समय लिए बिना चिकित्सक के कक्ष में घुसने से रोकने पर महिला ‘रिसेप्शनिस्ट’ पर कथित रूप से हमला कर दिया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना सोमवार शाम ठाणे जिले के कल्याण स्थित एक अस्पताल में हुई। आरोपी को एक वायरल वीडियो में ‘रिसेप्शनिस्ट’ को लात मारते और उसके बाल पकड़कर घसीटते देखा जा सकता है। अन्य मरीजों के तीमारदारों ने ‘रिसेप्शनिस्ट’ को बचाया। आरोपी मूलरूप से बिहार का निवासी है जबकि ‘रिसेप्शनिस्ट’ महाराष्ट्र निवासी है।
रिपोर्ट- सैयद नकी हसन, ठाणे