
तुर्किए की हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल
Turkiye Hypersonic Missile: तुर्किए ने दुनिया को अपनी ताकत दिखाई है। तुर्किए ने अपनी सबसे नई और ताकतवर हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल Tayfun Block-4, दुनिया के सामने पेश की है। यह तुर्किए की पहली हाइपरसोनिक मिसाइल है, जिसे इस्तांबुल में हुए IDEF 2025 डिफेंस फेयर में दिखाया गया है। इस मिसाइल तो तुर्किए की रक्षा दिग्गज कंपनी रोकेटसन ने विकसित किया है। यह तुर्किए की स्वदेश निर्मित सबसे लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल Tayfun का हाइपरसोनिक संस्करण है।
Tayfun Block-4 मिसाइल के बारे में जानें
टर्की टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, Tayfun Block-4 मिसाइल की लंबाई 6.5 मीटर, वजन 2,300 किलोग्राम और मारक क्षमता 800 किलोमीटर है। रोकेटसन ने एक बयान में कहा, “Tayfun Block-4 लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम है। यह अपने वारहेड के साथ, कई किलोमीटर दूर से ही वायु रक्षा प्रणालियों, कमान और नियंत्रण केंद्रों, सैन्य हैंगरों और महत्वपूर्ण सैन्य सुविधाओं जैसे कई रणनीतिक लक्ष्यों को नष्ट करने में सक्षम है।”
Tayfun मिसाइल ऐसे हुई विकसित
Tayfun मिसाइल का पहला वर्जन 2022 में सामने आया था। इसे बोरा मिसाइल की बुनियाद पर बनाया गया है, जो तुर्किए और चीन ने मिलकर डेवलप की थी। अक्टूबर 2022 में रिजे-आर्टविन एयरपोर्ट से इसका पहला टेस्ट हुआ था। टेस्ट के दौरान में मिसाइल ने 561 किलोमीटर दूर समुद्र में टारगेट को 5 मीटर की सटीकता से हिट किया था। इसके बाद मई 2023 में दूसरे टेस्ट के बाद इसका सीरियल प्रोडक्शन शुरू हुआ था। 3 फरवरी 2025 को तीसरे टेस्ट में Tayfun ने हाइपरसोनिक स्पीड हासिल की और यह परीक्षण भी सफल रहा था।
हाइपरसोनिक मिसाइल के बारे में जानें
हाइपरसोनिक मिसाइलें वो मिसाइलें होती हैं जो आवाज की गति से 5 गुना तेज रफ्तार से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ती हैं। तेज गति वी वजह से इन्हें जिससे इन्हें ट्रैक करना और रोकना बहुत मुश्किल हो जाता है। ये पारंपरिक विस्फोटक या परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम होती हैं। कुछ बेहद एडवांस्ड हाइपरसोनिक मिसाइलें 15 मैक यानी कि आवाज से 15 गुना ज्यादा की गति से भी उड़ान भर सकती हैं। अगर हाइपरसोनिक मिसाइलों के बारे में दुश्मन को पता भी चल जाए तो इन्हें मार गिराना बेहद मुश्किल होता है।
यह भी पढ़ें:
संसद पर हमले और मुंबई अटैक में शामिल लश्कर आतंकी की तड़प-तड़प कर मौत, ऑपरेशन सिंदूर में हुआ था घायल
