बांग्लादेश की मदद करेगा भारत, विमान हादसे में घायल लोगों के लिए भेजेगा डॉक्टरों की टीम


bangladesh fighter plane crash india medical team
Image Source : PTI/AP
भारत ने बांग्लादेश की ओर बढ़ाए मदद के हाथ।

बांग्लादेश में हाल ही में हुए प्लेन हादसे ने सभी को दहला कर रख दिया था। बांग्लादेशी वायुसेना का एक ट्रेनर फाइटर जेट ढाका में स्कूल और कॉलेज की इमारत से टकराकर क्रैश हो गया था। इस हादसे में बड़ी संख्या में बच्चों की मौत हुई थी। बांग्लादेश पर आई इस मुसीबत के वक्त में भारत ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। भारत ने कहा है कि बांग्लादेश में विमान हादसे में घायल लोगों के इलाज के लिए स्पेशल डॉक्टरों और नर्सों की टीम भेजी जा रही है।

कैसे की जाएगी बांग्लादेश की मदद?

भारत के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी है। विदेश मंत्रालय ने कहा- “जरूरी चिकित्सा सहायता के साथ ‘बर्न-स्पेशलिस्ट’ डॉक्टरों और नर्सों की एक टीम पीड़ितों के इलाज के लिए जल्द ही बांग्लादेश के ढाका जाएगी। बर्न-स्पेशलिस्ट डॉक्टर आग से झुलसे लोगों का इलाज करने में विशेषज्ञ होते हैं। टीम मरीजों की स्थिति का आकलन करेगी और जरूरत के हिसाब से भारत में आगे के इलाज और विशेष देखभाल की सिफारिश करेगी।” जानकारी के मुताबिक, ढाका जाने वाली टीम में दिल्ली के दो डॉक्टर शामिल हैं। इनमें से एक राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल का और दूसरे सफदरजंग हॉस्पिटल के हैं।

कैसे हुआ था हादसा?

दरअसल, सोमवार 21 जुलाई की तारीख को बांग्लादेश की वायुसेना का एक ट्रेनर फाइटर जेट ढाका में स्थित माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की इमारत से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे की भयावह तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे। प्लेन क्रैश की इस घटना में अब तक कम से कम 31 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है। मृतकों में 25 बच्चे शामिल हैं। वहीं, बड़ी संख्या में बच्चे और लोग घायल भी हुए हैं।

PM मोदी ने जताया था शोक

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ढाका में हुए विमान हादसे शोक जताया था और बांग्लादेश को हर संभव सहायता देने की बात कही थी। पीएम मोदी ने X पर ट्वीट में कहा था- “ढाका में हुए एक दुखद हवाई दुर्घटना में हुई जान-माल की हानि जिनमें से कई युवा छात्र थे, से हम अत्यंत स्तब्ध और दुखी हैं। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। भारत बांग्लादेश के साथ एकजुटता में खड़ा है और हर संभव सहायता और सहयोग प्रदान करने के लिए तत्पर है।” (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश: स्कूल में गिरा सेना का लड़ाकू विमान, धू-धू कर जला, बच्चों समेत 27 की मौत, 170 घायल

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *