
अमीषा पटेल ने सैयारा की सफलता पर दी प्रतिक्रिया।
अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर ‘सैयारा’ इन दिनों दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। सिनेमाघरों में सैयारा देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 5 दिनों में ही 128 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इस बीच ‘सैयारा’ की सफलता की तुलना 2000 में रिलीज हुई ‘कहो ना प्यार है’ से और अहान पांडे की तुलना ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर जैसे सुपरस्टार्स से हो रही है। इस मामले पर अब ‘कहो ना प्यार है’ से ऋतिक रोशन के साथ डेब्यू करने वालीं अमीषा पटेल ने भी चुप्पी तोड़ी है। एक फैन के सवाल पर अमीषा ने अहान पांडे को लेकर उन्होंने जो कहा, वो हैरान करने वाला है। तो चलिए जानते हैं कि अमीषा ने सैयारा की सफलता और अहान पांडे को लेकर क्या कहा।
अहान पांडे को लेकर अमीषा से यूजर ने पूछा सवाल
दरअसल, हाल ही में अमीषा पटेल ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर फैंस के लिए आस्क मी एनिथिंग सेशन रखा। इसी दौरान एक यूजर ने अमीषा से सैयारा की सक्सेस और ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर से अहान पांडे की तुलना को लेकर सवाल किया। यूजर ने लिखा- ‘मैं, मैंने आस्क अमीषा सेशन मिस कर दिया। मेरी तरफ से एक सवाल- क्या आपने सैयारा फिल्म देखी? बहुत हाइप है, मैंने देखा कि सभी नए एक्टर की तुलना ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर से कर रहे हैं। आपको इसके बारे में क्या लगता है?’
अहान पांडे को लेकर अमीषा ने दिया ये जवाब
यूजर के सवाल का जवाब देते हुए अमीषा ने ऋतिक से अहान की तुलना पर अपनी राय रखी और कहा- ‘मैंने अब तक ये फिल्म नहीं देखी है, लेकिन मैं उन्हें बेस्ट विशेज देना चाहती हूं। नए एक्टर के तौर पर अहान काफी प्रॉमिसिंग लग रहे हैं। लेकिन, बात तो बाप है और बेटा तो बेटा ही होगा। अधिकांश सुपरस्टार से हटकर डुग्गु (ऋतिक रोशन) वॉर लेकर आ रहे हैं।’ वहीं उन्होंने रणबीर की तारीफ करते हुए कहा- ‘रणबीर एक बेहतरीन स्टार हैं… मुझे यकीन है कि नए लोगों को उस मुकाम तक पहुंचने में काफी समय लगेगा और हर कोई रणबीर जैसा नहीं बन सकता। दबाव क्यों डालें? अहान समय के साथ, अपने तरीके से जरूर निखरेंगे और हम उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं।’
सैयारा के स्टार्स को दी थी शुभकामनाएं
रणबीर-ऋतिक से अहान की तुलना पर इस प्रतिक्रिया से एक दिन पहले अमीषा ने सैयारा स्टार्स अहान और अनीत को शुभकामनाएं देते हुए एक पोस्ट शेयर किया था। अपने पोस्ट में अमीषा ने लिखा था- ‘सैयारा की जोड़ी अहान और अनीत को ढेर सारी शुभकामनाएं!! दुआ है कि आप अपनी आने वाली फिल्मों में भी बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाते रहें!! कहा ना… प्यार है। हमेशा चमकते रहो और फिल्मों में आपका स्वागत है।’
सैयारा की बॉक्स ऑफिस पर सुनामी
सैयारा की बात करें तो मोहित सूरी के निर्देशन में बनी ये फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार साबित हुई। रिलीज के पांच दिन के अंदर ही फिल्म ने 128 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म के साथ चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे ने अपना डेब्यू किया है और उनके साथ फिल्म में अनीत पड्डा लीड रोल में हैं। दोनों की जोड़ी दर्शकों के बीच बेहद पसंद की जा रही है।