बिना ब्रश किए आया एक्टर, विद्या बालन संग शूट होना था इंटीमेट सीन, बदबू से ऐसा हुआ था एक्ट्रेस का हाल


Vidya Balan
Image Source : @BALANVIDYA/INSTAGRAM
विद्या बालन।

बॉलीवुड की प्रतिभाशाली अभिनेत्री विद्या बालन को फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल पूरे हो गए हैं। साल 2005 में प्रदर्शित फिल्म ‘परिणीता’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली विद्या ने सैफ अली खान के अपोजिट मुख्य भूमिका निभाई थी, जबकि फिल्म में संजय दत्त का भी अहम किरदार था। अपनी पहली ही फिल्म से उन्होंने अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया और इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। विद्या बालन उन चंद अभिनेत्रियों में से हैं जिन्होंने पारंपरिक ब्यूटी स्टैंडर्ड्स को चुनौती दी और केवल अपनी अदाकारी और आत्मविश्वास के दम पर इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई। 

इंटीमेट सीन को लेकर किया बड़ा खुलासा

उनकी फिल्में जैसे ‘कहानी’, ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘इश्किया’, ‘भूल भुलैया’ और ‘जलसा’ दर्शकों को लंबे समय तक याद रहेंगी। खासकर ‘द डर्टी पिक्चर’ में उनका बोल्ड और दमदार अभिनय एक बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में विद्या बालन ने इंटीमेट सीन को लेकर एक निजी अनुभव साझा किया जो सोशल मीडिया पर चर्चा में है। हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बातचीत में विद्या ने बताया कि शूटिंग के दौरान एक्टर ने चाइनीज खाना खाया था और ब्रश भी नहीं किया था, और उस सीन में उन्हें एक-दूसरे के काफी करीब आना था। विद्या ने कहा, ‘मैं बहुत नई थी, बहुत डरी हुई थी। मैंने मन ही मन सोचा कि क्या तुम्हारा पार्टनर नहीं है? मैंने उन्हें मिंट तक नहीं दी।’

आत्मविश्वास ही बनी ताकत

ये अनुभव बताते हैं कि इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेज को किन हालातों से गुजरना पड़ता है और किस तरह से वे खुद को संभालती हैं। इसी इंटरव्यू में विद्या ने अपने आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं खुद पर भरोसा रखती हूं, मैं बेशर्म आशावादी हूं।’ विद्या ने बताया कि करियर के शुरुआती दौर में कई लोगों ने उन्हें वजन कम करने की सलाह दी थी। लेकिन उन्होंने कभी अपने आप को गलत नहीं माना और अपनी खूबियों पर यकीन रखा। उन्होंने कहा, टमुझे लगता है मेरा यही एटीट्यूड मेरी सबसे बड़ी ताकत बना।’

टीवी से फिल्मों तक का सफर

विद्या बालन ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘हम पांच’ से की थी, जो एकता कपूर का चर्चित शो था। इसके बाद उन्होंने फिल्मों का रुख किया और धीरे-धीरे इंडस्ट्री की सबसे दमदार अदाकाराओं में शुमार हो गईं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *