
बाइक बरामद
पटना: पटना के चंदन मिश्रा हत्याकांड मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। इस घटना में इस्तेमाल की गई बाइक को पटना के दानापुर से बरामद कर लिया गया है।
मंगलवार को गिरफ्तार हुए थे तीन आरोपी
गौरतलब है कि चंदन मिश्रा की हत्या के बाद पुलिस ने मंगलवार को आरा जिले से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस दौरान 2 आरोपियों के हाथ और पैर में गोली भी लगी थी। बिहार एसटीएफ और भोजपुर पुलिस ने ज्वाइंट कार्रवाई के तहत ये सफलता पाई।
इस दौरान आरोपियों के साथ मुठभेड़ भी हुई और आरोपियों की तरफ से हुई फायरिंग के जवाब में पुलिस ने फायरिंग की। पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई और आरोपियों से सरेंडर करने के लिए कहा।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान हो गई है। घायलों आरोपियों की पहचान बलवन्त कुमार सिंह और रविरंजन कुमार सिंह के रूप में हुई है। वहीं तीसरा आरोपी जो पकड़ा गया है, उसकी पहचान अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। इनके पास से हथियार और गोलियां भी बरामद हुईं।
मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह भी हो चुका है गिरफ्तार
इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस ने तौसीफ सहित उसके साथियों को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद तौसीफ को लेकर बिहार पुलिस, बंगाल से पटना पहुंची। यहां तौसीफ और उसके साथियों का मेडिकल कराया गया, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने तौसीफ को तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेजने का आदेश दिया। वहीं उसके अन्य तीन साथियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
पुलिस का कहना है कि इस शूटआउट को फुलवारी शरीफ का रहने वाला तौसीफ उर्फ बादशाह लीड कर रहा था। आरोपियों ने हत्या का वीडियो भी बनाया था। हत्याकांड के बाद ये लोग हथियारों को लहराते हुए फरार हो गए थे।