
अहान पांडे और अनीत पड्डा।
मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ में दो नए चेहरों अहान पांडे और अनीत पड्डा ने अपनी शानदार केमिस्ट्री और अभिनय प्रतिभा से दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है। ये दोनों नए कलाकार अब बॉलीवुड के नए सितारों के रूप में उभर रहे हैं और लोग उनकी निजी जिंदगी में झांकने लगे हैं। लोगों की चाहत है कि उनकी लाइफस्टाइल, उनकी फैमिली और उनसे जुड़ी हर बात जानें। कई लोग उनके एजुकेशनल बैकग्राउंड के बारे में भी जानने के लिए उत्सुक हैं। आइए जानते हैं कि ये दोनों कलाकार कितने पढ़े-लिखे हैं और फिल्म इंडस्ट्री तक का उनका सफर कैसा रहा।
अहान पांडे का बैकग्राउंड
अहान पांडे का जन्म एक फिल्मी परिवार में हुआ है। वह बिजनेसमैन चिक्की पांडे के बेटे और अभिनेत्री अनन्या पांडे के चचेरे भाई हैं। हालांकि, अहान ने अपने फिल्मी रिश्तों के सहारे बॉलीवुड में एंट्री नहीं ली, बल्कि उन्होंने खुद को साबित करने के लिए कड़ी मेहनत की है। अहान ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की। यह स्कूल अपने अंतरराष्ट्रीय पाठ्यक्रम और रचनात्मक शिक्षण शैली के लिए जाना जाता है। अहान को बचपन से ही नाटक, स्टोरीटेलिंग और फिल्मों का शौक था। स्कूल के दिनों में ही उन्होंने रंगमंच से जुड़ाव महसूस किया।
स्कूल के बाद अहान ने मुंबई यूनिवर्सिटी से फाइन आर्ट्स और सिनेमेटिक आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया। इसके अलावा उन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन प्रोडक्शन में भी एक्सपर्टीज हासिल की। उन्होंने कैमरे के पीछे काम करना शुरू किया और कई बड़े प्रोजेक्ट्स में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में अनुभव हासिल किया। ‘फ्रीकी अली’, ‘रॉक ऑन 2’, ‘मर्दानी 2’ और वेब सीरीज ‘द रेलवे मेन’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं। अहान को फिल्म निर्माण के तकनीकी पक्ष में गहरी रुचि रही है। अभिनय के अलावा वह डांसर भी हैं और ई-स्पोर्ट्स के शौकीन हैं।
यहां देखें पोस्ट
छोटे शहर से बड़े पर्दे तक का सफर
अनीत पड्डा का सफर अहान पांडे से बिलकुल अलग है। उनका जन्म अमृतसर में हुआ और उनका किसी फिल्मी बैकग्राउंड से कोई संबंध नहीं रहा। उनके पिता एक स्थानीय रिटेल स्टोर चलाते थे और मां एक स्कूल टीचर हैं। अनीत ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल, अमृतसर से की। इसके बाद वह दिल्ली चली गईं, जहां उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीसस एंड मैरी कॉलेज से ह्यूमैनिटीज में स्नातक की डिग्री हासिल की। कॉलेज के दिनों में ही उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी थी और लगातार ऑडिशन देती रहीं। पढ़ाई और ऑडिशन दोनों को संतुलित रखने के लिए वह कई बार रात में सफर करतीं ताकि अगले दिन कॉलेज की क्लास मिस न हो। उनके संघर्ष और मेहनत का ही नतीजा है कि उन्होंने धीरे-धीरे इंडस्ट्री में अपनी जगह बनानी शुरू की।
अभिनय सफर की शुरुआत
‘सैयारा’ से पहले अनीत ने फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में एक सपोर्टिंग रोल किया था, जो निर्देशक रेवती की फिल्म थी। इसके अलावा वह 2024 में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ में भी नजर आई थीं, जहां उनके अभिनय को काफी सराहा गया। अनीत सिर्फ अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि एक प्रशिक्षित क्लासिकल सिंगर भी हैं। उन्होंने 13 साल की उम्र से कविताएं लिखना शुरू कर दिया था। उनकी लिखी कुछ कविताओं को ‘सैयारा’ के साउंडट्रैक में भी शामिल किया गया है, जो उनकी रचनात्मक प्रतिभा को दर्शाता है।