
रवि किशन।
रवि किशन आज सिनेमा ही नहीं राजनीति जगत का भी जाना-माना नाम हैं, लेकिन उनके लिए ये सफर बिलकुल भी आसान नहीं रहा। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने सालों संघर्ष किया और तब जाकर आज पूरे देश में पहचाने जाते हैं। रवि किशन अब भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार बन चुके हैं, सांसद हैं और बॉलीवुड में भी अपने अभिनय का परचम लहरा रहे हैं। लेकिन, हाल ही में उन्होंने अपने बचपन से जुड़े कुछ ऐसे खुलासे किए, जिसने सबको हैरान कर दिया। रवि किशन ने बताया कि उनका बचपन टॉर्चर से भरा था, जिसके चलते उनकी मां ने उन्हें 500 रुपये दिए और घर से भाग जाने को कहा।
रवि किशन को नालायक समझते थे उनके पिता
रवि किशन इन दिनों अजय देवगन स्टारर ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में वह राज शमानीके पॉडकास्ट में पहुंचे, जहां उन्होंने बातचीत के दौरान अपने बचपन के दिनों को याद किया। उन्होंने बताया- ‘मैं अपने पिता को ये साबित करना चाहता था कि मैं भी किसी लायक हूं। वो मुझे नालायक समझते थे। मैं उन्हें साबित करना चाहता था कि मैं नालायक नहीं हूं। वह बहुत ही बुद्धिमान थे, ब्राह्मण थे और बड़े पुजारी थे। एक बार मैंने उनसे पूछ लिया कि- आप इतनी पूजा क्यों करते हैं, आपके पास अच्छे कपड़े तक नहीं हैं। फटा कपड़ा पहनते हैं, साइकिल भी टूटी है। इस पर वह इतना गुस्सा हो गए कि उन्होंने मुझे मारना शुरू कर दिया।’
रवि किशन को जब माता सीता का किरदार निभाने पर मार पड़ी
रवि किशन ने बताया कि उनके पिता अपनी इमेज को लेकर बहुत पजेसिव थे। ऐसे में जब वह गांव में रामलीला होने पर देवी सीता का किरदार निभाते और अपनी मां की साड़ी पहनते तो उन्हें बहुत गुस्सा आता था। वह गुस्से में पागल हो जाते और रवि किशन से कहते- ‘तुम्हें नचनिया बनना है क्या?’ रवि किशन के पिता चाहते थे कि वह गांव में रहकर खेती करें और दूध बेचें।
जब मां ने कहा- घर से भाग जाओ
रवि किशन आगे बताते हैं- ‘एक दिन मेरे पिता ने मुझे इतना मारा कि मुझे घर से भागना पड़ गया। मेरी मां उस दिन मेरे पास आई और मुझे 500 रुपये दिए। मेरी मां ने पैसे देकर मुझसे कहा- भाग जा, वरना वो तुम्हें मार डालेंगे। मैंने पैसे लिए और अपनी किस्मत आजमाने मुंबई आ गया। मुझे छोटे-मोटे रोल तो मिल जाते, लेकिन निर्माता पैसे देने से मना कर देते। अगर फीस मांगता तो जवाब में कहते कि तुम्हारा स्क्रीन टाइम कम कर देंगे। 10 साल तक बॉलीवुड में संघर्ष किया और फिर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा।’
पिताजी इज्जत करने लगे
रवि किशन ने कहा- ‘जैसे ही मैंने ढेर सारा पैसा कमाना शुरू कर दिया तो मेरे पिताजी को लगने लगा कि मैं किसी लायक हूं। वो मेरी इज्जत करने लगे। मैं उन्हें अपने पास आने के लिए हवाई जहाज की टिकट देता था। मैंने उन्हें अच्छे कपड़े, बंगला और कार दिया। एक दिन वो अचानक रोने लगे और कहा- मुझे माफ कर दो। मैंने हमेशा तुम्हें गलत समझा। उन्हें ऐसे देखकर मैं उनके पैरों में गिर गया और कहा कि ऐसा मत करिए। मुझे उनमें भगवान दिखाई दिए।’