
शहबाज शरीफ
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बार फिर भारत के साथ बातचीत करने की मंशा जाहिर की है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को कहा कि उनका देश सभी लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए भारत के साथ ‘सार्थक बातचीत’ के लिए तैयार है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, शरीफ ने ब्रिटिश उच्चायुक्त जेन मैरियट से बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की है। मैरियट ने प्रधानमंत्री आवास में शहबाज शरीफ से मुलाकात की थी। दोनों ने द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ दक्षिण एशिया और पश्चिम एशिया की क्षेत्रीय स्थिति पर भी चर्चा की है।
क्या बोले पीएम शरीफ
बयान के अनुसार, ‘‘प्रधानमंत्री शरीफ ने पाकिस्तान-भारत गतिरोध के दौरान तनाव कम करने में ब्रिटेन की भूमिका की सराहना की और दोहराया कि पाकिस्तान सभी लंबित मुद्दों पर भारत के साथ सार्थक बातचीत के लिए तैयार है।’’ शरीफ इससे पहले भी इस तरह की बात कह चुके हैं। हाल ही में अजरबैजान के लाचिन में पाकिस्तान-तुर्किए-अजरबैजान त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन को संबोधित करते शरीफ ने ऐसा ही बयान दिया था।
भारत ने साफ कर दिया है रुख
अजरबैजान से पहले शरीफ ने तेहरान में कहा था कि वह ‘सभी विवादों को हल करने के लिए’ भारत के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भले ही कुछ भी कहें लेकिन भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह पाकिस्तान के साथ केवल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की वापसी और आतंकवाद के मुद्दे पर ही बातचीत करेगा।
भारत ने दिया आतंकी हमले का जवाब
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। भारत ने 6 मई की रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सटीक हमले किए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की थी। भारतीय पक्ष ने पाकिस्तानी हिमाकत का कड़ा जवाब दिया था। 10 मई को दोनों पक्षों के सैन्य अभियान महानिदेशकों के बीच बातचीत के बाद सैन्य कार्रवाइयों को रोकने की सहमति बनी थी। (भाषा)
यह भी पढ़ें:
चीन ब्रह्मपुत्र नदी पर बना रहा है दुनिया का सबसे बड़ा बांध, अब दिया बयान; कहा- ‘भारत और बांग्लादेश…’
आकाशीय बिजली गिरने से हर साल दुनिया में होता है कितना नुकसान? जानकार हो जाएंगे हैरान