
यशस्वी जायसवाल
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा। इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने शानदार अर्धशतक लगाया। इस पारी के दौरान उन्होंने मैनचेस्टर के मैदान पर 51 साल के सूखे को खत्म किया है।
यशस्वी जायसवाल ने किया गजब का कारनामा
इस मैच में यशस्वी जायसवाल 107 गेंदों में 58 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का लगाया। इस दौरान उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। यशस्वी पिछले 51 साल में ओल्ड ट्रैफर्ड में 50 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय ओपनर बन गए। उनसे पहले ये कारनामा इस मैदान पर सुनील गावस्कर ने किया था। उन्होंने 1974 में इस मैदान पर बतौर अर्धशतकीय पारी खेली थी। अब 51 साल के बाद जायसवाल ने इस कारनामे को दोहराया है।
जायसवाल के खिलाफ इंग्लैंड ने पूरे किए 1000 रन
अपनी इस पारी के दौरान यशस्वी जायसवाल ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिए हैं। इस टीम के खिलाफ जायसवाल ने अब तक 9 मैच खेले हैं, वहां उनके बल्ले से 16 पारियों में 71.42 के औसत से 1003 रन बनाए हैं। इस टीम के खिलाफ उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 214 रन रहा है।
तीन बदलाव के साथ उतरा भारत
मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग XI में एक बदलाव किया था। लियाम डॉसन को शोएब बशीर की जगह शामिल किया गया है। वहीं, भारत इस मुकाबले में तीन बदलावों के साथ उतरा है। खराब फॉर्म से गुजर रहे करुण नायर की जगह साई सुदर्शन को मौका मिला है। अंशुल कंबोज को आकाश दीप की जगह टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला है। इसके अलावा नीतीश रेड्डी की जगह शार्दुल ठाकुर की टीम में वापसी हुई है।
यह भी पढ़ें
IND vs ENG: मुकाबला शुरू होते ही अनोखा कमाल, जनवरी से खत्म नहीं हो रहा इंतजार
IND vs ENG: ऋषभ पंत को लगी भयंकर चोट, चलना हुआ मुश्किल, मैदान छोड़कर जाना पड़ा बाहर