
आरोपी दारोगा को तत्काल निलंबित किया गया
मथुरा: यूपी के मथुरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दारोगा पर महिला सिपाही से रेप करने और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगा है। इस मामले के सामने आने के बाद आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
झांसी जिले में एक गंभीर मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बीबी जीटीएस मूर्ति ने मंगलवार को चिरगांव थाने में तैनात उप निरीक्षक रविकांत गोस्वामी को निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई एक महिला सिपाही की शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें उसने गोस्वामी पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है।
मथुरा के जमुनापार थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, महिला सिपाही ने बताया कि पिछले दो वर्षों में रविकांत गोस्वामी और उनके साथी दीक्षांत शर्मा ने नशीला पदार्थ देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। इसके अलावा, उन्होंने अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया और विरोध करने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी दी।
एसएसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गोस्वामी को तत्काल निलंबित कर दिया और क्षेत्राधिकारी (नगर) को विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।
हालही में फतेहपुर के एक दारोगा का वीडियो हुआ था वायरल
हालही में यूपी के फतेहपुर के एक दरोगा का नशे में धुत होने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में दिख रहा था कि नशे में धुत दारोगा वर्दी पहने हुए हैं और शराब के नशे में झाड़ियों के किनारे पड़े हुए हैं और खुद में ही बातें कर रहे हैं।
वीडियो बनाने वाले को भी नशेड़ी दारोगा धमकाते हुए दिखा था और कह रहा था कि कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। वायरल वीडियो में दरोगा ने डीआईजी से लेकर पुलिस अधीक्षक तक के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया। इस वीडियो को देखकर लोगों का कहना है कि दारोगा ने वर्दी की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। (इनपुट: भाषा)