
संजय दत्त, अमिताभ बच्चन और अहान पांडे।
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी ‘सैयारा’ इस साल की सबसे चौंकाने वाली हिट फिल्मों में शामिल हो चुकी है। फिल्म में दो नए चेहरे अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में कदम रखा है और इनकी शानदार शुरुआत ने दर्शकों और ट्रेड एनालिस्ट्स को हैरान कर दिया है। ‘सैयारा’ ने अपने पहले ही दिन 21 करोड़ रुपये की कमाई की और चार दिन के भीतर 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया। अब तक फिल्म ने 132 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। इससे यह न सिर्फ मोहित सूरी की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है, बल्कि यह 2025 की अब तक की सबसे तेज सफलता हासिल करने वाली फिल्मों में से एक भी बन चुकी है। फिल्म का बजट 39 करोड़ रुपये था, जो दूसरे ही दिन में रिकवर हो गया।
अहान पांडे और संजय दत्त की तुलना
फिल्म की लोकप्रियता के साथ-साथ अहान पांडे की तुलना संजय दत्त से होना चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर ‘सैयारा’ में अहान के लुक और 1981 की फिल्म ‘रॉकी’ में संजय दत्त के डेब्यू के बीच काफी समानताएं देखी जा रही हैं। हालांकि दोनों कलाकार और समय अलग-अलग हैं, फिर भी कुछ दृश्यात्मक समानताएं, जैसे कि बुलेट बाइक पर सवारी, गंभीर लेकिन स्टाइलिश रोमांटिक लुक और इमोशनल डेप्थ फैंस को संजय दत्त की याद दिला रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘अहान बिलकुल रॉकी वाले संजय दत्त जैसे लगते हैं।’
यहां देखें पोस्ट
जहां रॉकी को सुनील दत्त ने अपने बेटे के लिए एक ग्रैंड लॉन्च बनाया था, वहीं सैयारा को वाईआरएफ और मोहित सूरी ने मिलकर एक भव्य लॉन्चपैड बनाया है। दोनों फिल्मों ने अपने दौर के रोमांटिक हीरो की परिभाषा को एक नई दिशा दी है—संजय ने 80s के बेल-बॉटम और हाई-नेक लुक में, जबकि अहान ने जेन-ज़ी के सॉफ्ट-बॉय स्टाइल में।
फिल्म की कहानी और क्यों लोग इसे पसंद कर रहे हैं
सैयारा एक संगीत से सजी भावनात्मक रोमांटिक ड्रामा है, जो मोहित सूरी की शैली का बेहतरीन उदाहरण है। कहानी एक ऐसे युवा नायक (अहान) की है जो दिल टूटने के दर्द से जूझता है और उसे प्यार और खुद से जुड़ने का नया रास्ता मिलता है। अनीत पड्डा के साथ उनकी केमिस्ट्री फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण बनी हुई है। फिल्म के गाने सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं और दर्शकों को इसका संगीत और कहानी का मेल बहुत पसंद आ रहा है। स्टाइलिश निर्देशन, इमोशनल डेप्थ और शानदार म्यूजिक ने इसे युवाओं के बीच जबरदस्त हिट बना दिया है।
अब OTT पर भी दस्तक देने को तैयार
सिनेमाघरों में सफल प्रदर्शन के बाद सैयारा अब ओटीटी रिलीज़ के लिए भी तैयार है। फिल्म के डिजिटल राइट्स पहले ही बिक चुके हैं (हालांकि प्लेटफॉर्म की घोषणा अभी बाकी है)। फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि वे इस फिल्म को एक बार फिर घर बैठे देख सकें।