
बेन स्टोक्स और शुभमन गिल
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इस मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव देखने को मिला जिसमें 24 साल के तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला है। कम्बोज जो पहले इस दौरे के लिए घोषित हुई टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे, उन्हें मैनचेस्टर मुकाबले से पहले अर्शदीप सिंह के चोटिल होने के बाद उनके कवर प्लेयर के तौर पर शामिल किए जाने का फैसला लिया गया था।
इंग्लैंड ने पहले ही मैनचेस्टर टेस्ट के लिए घोषित कर दी थी अपनी प्लेइंग 11
मेजबान इंग्लैंड जिन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट मैच को 22 रनों से अपने नाम करने के साथ इस सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है, उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान 2 दिन पहले ही कर दिया था। इंग्लैंड ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 में सिर्फ एक बदलाव किया है, जिसमें लॉर्ड्स टेस्ट मैच में चोटिल होकर इस पूरी सीरीज से बाहर हो गए स्पिनर शोएब बशीर की जगह पर बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज लियम डॉसन को जगह मिली है, इसके अलावा इंग्लैंड की टीम में कोई और बदलाव नहीं किया गया है। वहीं इस मुकाबले में सभी की नजरें इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के प्रदर्शन पर रहने वाली हैं, जिनका पिछले मुकाबले में गेंद से बेहतर प्रदर्शन देखने के मिला था।
यहां पर देखिए लॉर्ड्स टेस्ट मैच को लेकर दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत – यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अंशुल कम्बोज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड – जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर।
ये भी पढ़ें
वीनस विलियम्स ने 45 साल की उम्र में किया कमाल, टेनिस में ऐसा करने वाली बनीं दूसरी महिला खिलाड़ी
IND vs ENG: टीम इंडिया की मुश्किल डगर, दोहराना होगा 47 साल पुराना इतिहास