कभी सड़कों पर पानी की बोतल बेचता था ये लड़का, एक फिल्म के लिए जीते 2 नेशनल अवॉर्ड, IMDb पर मिली है 9.5 रेटिंग


Rishab Shetty
Image Source : INSTAGRAM/@RISHABSHETTYOFFICIAL
कौन है फोटो में नजर आ रहा ये बच्चा?

मनोरंजन जगत में ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने कड़े संघर्ष के बाद फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। थलाइवा रजनीकांत से लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी तक कई कलाकारों ने अपने संघर्ष के दिनों में बस में कंडक्टर की नौकरी करने से लेकर मेकेनिक तक का काम किया, लेकिन आज फिल्मी दुनिया पर राज कर रहे हैं। फोटो में नजर आ रहे इस अभिनेता के संघर्ष की कहानी भी कम इंस्पायरिंग नहीं है। 13 साल पहले तक इस एक्टर को कोई जानता भी नहीं था और आज साउथ फिल्म इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स में शुमार हैं। इन्होंने 16 करोड़ के बजट में ऐसी फिल्म बनाई, जिसने दुनियाभर में 400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करके हर किसी को हैरान कर दिया और कमाई के मामले में रिकॉर्ड बना दिया। लेकिन, एक समय था जब ये सड़कों पर पानी बेचकर गुजारा करते थे। क्या आप फोटो में नजर आ रहे इस लड़के को पहचान पाए?

स्पॉटबॉय के तौर पर की शुरुआत

फोटो में नजर आ रहा ये लड़का कोई और नहीं बल्कि ‘कांतारा’ स्टार ऋषभ शेट्टी हैं, जिन्होंने इस नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म में अभिनय करने के साथ-साथ इसका निर्देशन भी किया और इसके राइटर भी हैं। ऋषभ शेट्टी ने स्पॉटबॉय के तौर पर फिल्मी दुनिया में एंट्री की थी और अपनी पहचान बनाने में उन्हें 22 साल लग गए। लेकिन, आज ऋषभ शोहरत की बुलंदियों पर हैं और जल्दी ही ‘कांताराः चैप्टर 1’ के साथ एक बार फिर दर्शकों के बीच दस्तक को तैयार हैं। इसके अलावा वह ‘जय हनुमान’ में भी नजर आएंगे।

कभी सड़कों पर पानी बेचकर किया गुजारा

ऋषभ शेट्टी एक मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनका असल नाम प्रशांत शेट्टी है, लेकिन उन्हें एक ज्योतिषी ने अपना नाम बदलने की सलाह दी और उन्होंने अपना नाम प्रशांत से ऋषभ शेट्टी कर लिया। ऋषभ शुरुआत से ही काफी संजीदा थे और अपने परिवार की परिस्थिति को भी बखूबी समझते थे। ऐसे में उन्होंने अपने गुजारे के लिए सड़कों पर पानी बेचना शुरू कर दिया और कभी अपने पेरेंट्स को पैसों के लिए परेशान नहीं किया। उन्होंने एक होटल में रिसेप्शनिस्ट की भी नौकरी की और चाय पत्ती तक बेची। ऋषभ को ये काम करके जो पैसे मिलते, वह उसी में अपना गुजारा कर लेते। लेकिन, हमेशा से उन्हें कुछ हटकर करना था, कुछ ऐसा जो उन्हें दुनियाभर में पहचान दिला सके।

यक्षगान में भी परफॉर्म करते थे ऋषभ

ऋषभ शेट्टी कॉलेज के दिनों में ही थिएटर से जुड़ गए थे और यक्षगान में परफॉर्म करते थे, जो एक पारंपरिक लोक नृत्य का रूप है। यहीं से उन्हें अभिनय का चस्का लगा। लेकिन, ऋषभ एक नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से थे और दूर-दूर से उनका फिल्मी दुनिया से कोई नाता नहीं था, ऐसे में उनके लिए फिल्मों में एंट्री काफी मुश्किल थी। उन्होंने डायरेक्शन में डिप्लोमा किया और फिर स्पॉटबॉय बनकर फिल्मी दुनिया में एंट्री ली। इस दौरान उन्होंने क्लैप बॉय से लेकर असिस्टेंट डायरेक्टर तक, जो भी काम मिला सब किया। ऋषभ शेट्टी को 2012 में पहली बार अभिनय का मौका मिला। वह ‘तुगलक’ में खलनायक के रोल में नजर आए। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए और बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म बनाने में कई साल लग गए।

ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने जीता नेशनल अवॉर्ड

ऋषभ शेट्टी ने 2016 में दो कन्नड़ फिल्में ‘रिकी’ और ‘किरिक पार्टी’ डायरेक्ट कीं, जिनमें से एक किरिक पार्टी सुपरहिट रही। वहीं उनके डायरेक्शन में बनी ‘कोडुगेः रमन्ना राव’ ने बेस्ट चिल्ड्रेन फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता और 2022 में आई ‘कांतारा’ ने तो दुनियाभर में ऋषभ शेट्टी के नाम का डंका बजा दिया। कांतारा को जनता की डिमांड पर पैन इंडिया रिलीज किया गया और इसने दुनियाभर में 407 करोड का कलेक्शन किया। उनकी इस फिल्म को आईएमडीबी पर 9.5 रेटिंग मिली है और इस फिल्म के लिए उन्होंने 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में दो राष्ट्रीय पुरस्कार जीते।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *