कौन हैं रामनाथ ठाकुर? उपराष्ट्रपति की रेस में आया नाम, जेपी नड्डा से भी हुई मुलाकात


Ramnath thakur vice president race jp nadda
Image Source : X (@RNK_THAKUR/@JPNADDA)
जेपी नड्डा से मिले रामनाथ ठाकुर।

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद अब चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। हालांकि, अब तक केंद्र में सत्ताधारी एनडीए गठबंधन की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का खुलासा नहीं किया गया है। इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जेडीयू सांसद और केन्द्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर से मुलाकात करके अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है। आइए जानते हैं कि कौन हैं रामनाथ ठाकुर जिनका नाम उपराष्ट्रपति की रेस में लगातार चल रहा है।

कौन हैं रामनाथ ठाकुर?

रामनाथ ठाकुर बिहार के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के बेटे हैं। वह 2005 में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में गन्ना मंत्री बनाए गए थे। रामनाथ ठाकुर 2005 से 2010 तक बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं। फिलहाल रामनाथ ठाकुर जेडीयू कोटे से राज्यसभा सांसद हैं। वह वर्तमान में केंद्र सरकार में कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री हैं। उनके पिता कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया है।

क्यों उछला रामनाथ ठाकुर का नाम?

रामनाथ ठाकुर बिहार से हैं और वहां इस साल विधानसभा चुनाव हैं। जेडीयू और बीजेपी का साथ केंद्र में भी जरूरी है। रामनाथ ठाकुर का नाम देकर एनडीए जेडीयू को साध सकती है। रामनाथ ठाकुर की साफ-सुथरी छवि और सामाजिक न्याय की पृष्ठभूमि है। रामनाथ ठाकुर का विरोध करने में विपक्ष को परेशानी होगी। इसके अलावा रामनाथ ठाकुर अति पिछड़ा वर्ग से आते हैं जिनकी बिहार में अच्छी खासी आबादी है।

क्यों हुई जेपी नड्डा से मुलाकात?

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जेडीयू नेता और केन्द्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर से मुलाकात कर नई अटकलों को हवा दे दी। रामनाथ ठाकुर का नाम तेजी से सुर्खियों में आ गया। हालांकि, बीजेपी सूत्रों का कहना है कि ये मुलाकात बिहार में वोटर लिस्ट रिविज़न को लेकर थी।

ये भी पढ़ें- ‘तेलंगाना से बनाया जाए उपराष्ट्रपति’, सीएम रेवंत रेड्डी ने सुझाया ये नाम; धनखड़ के इस्तीफे पर भी दिया बयान

कितनी बार निर्विरोध चुने गए उपराष्ट्रपति, कब-कब हुआ बहुकोणीय मुकाबला? जानें सबकुछ

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *