गोरखपुर: महिला सिपाहियों के आरोपों के बाद PTI निलंबित, ADG बोले- बाथरूम में कैमरे की बात झूठी


महिला सिपाहियों ने दुर्व्यवहार का लगाया था आरोप
Image Source : PTI
महिला सिपाहियों ने दुर्व्यवहार का लगाया था आरोप

उत्तर प्रदेश: गोरखपुर के PAC कैंप में ट्रेनिंग ले रही महिला सिपाहियों ने दुर्व्यवहार के आरोप लगाए थे, जिस पर पुलिस ने त्वरित एक्शन लिया। ट्रेनिंग के दौरान खराब व्यवहार करने के आरोप में एक फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर (PTI) को निलंबित कर दिया गया है। महिला रिक्रूट ने PTI पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया था। महिला रिक्रूट ने पीटीआई पर गंदी-गंदी गालियां देने का आरोप लगाया था।

ADG ने क्या कहा?

इस मामले में PAC के अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) ने स्पष्ट किया है कि बाथरूम में कैमरे लगाए जाने की बात पूरी तरह से निराधार है और जांच में इसे गलत पाया गया है। ADG ने यह भी दोहराया कि अनुशासनहीनता के प्रति किसी भी प्रकार की कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

महिला सिपाहियों का आरोप

बता दें कि बुधवार को गोरखपुर PAC ट्रेनिंग कैंप से महिला सिपाहियों के कुछ वीडियो सामने आए थे। इन वीडियो में उन्होंने बाथरूम में कैमरे लगे होने, एक ही RO से 600 लड़कियों द्वारा पानी पीने और 30 लड़कियों के लिए केवल एक खराब पंखे की सुविधा होने जैसे आरोप लगाए थे। इन वीडियो के सामने आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरने की कोशिश की। हालांकि, प्रशासन ने आरोपों पर तुरंत संज्ञान लेते हुए जांच करवाई और तत्काल कार्रवाई की।

गोरखपुर के शाहपुर इलाके के बिछिया स्थित 26 वीं वाहिनी पीएसी कैंपस में पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय हैं, जिसमें 2023 बैच की उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस की विभिन्न जनपदों की 598 महिलाएं सोमवार से ट्रेनिंग करने के लिए आई हैं।

ये भी पढ़ें-

देशभर में मॉनसून का असर, दिल्ली, यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

भोपाल में चाचा-भतीजा मिलकर बेचते थे ड्रग्स, लड़कियों को नशा देकर बनाते थे उनका वीडियो





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *