छांगुर बाबा के घर में लगी थी कई LED, तीन घंटे का चलता था शो, देवी-देवताओं का करता था अपमान


LEDs installed in Changur Baba house the show used to run for three hours he used to insult the gods
Image Source : REPORTER
छांगुर बाबा

उत्तर प्रदेश में छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन द्वारा चलाए जा रहे धर्मांतरण के रैकेट की बड़ी जानकारी सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, यूपी में अवैध धर्मांतरण का मास्टरमाइंड छांगुर युवाओं का ब्रेनवाश करने के लिए कई तरह की तरकीबें अपनाता रहता था।  छांगुर ने कट्टर मौलानाओं के वीडियो दिखाने के लिए अपनी कोठी में बड़ी-बड़ी एलईडी लगा रखी थी। हालांकि साल 2023 में जब जांच एजेंसी की उसपर नजर पड़ी तो उसने एलईडी हटा दी थी। छांगुर इन एलईडी में तीन घंटे का शो चलाता था, जिसमें वीडियो के जरिए युवाओं को उकसाया जाता था। बता दें कि छांगुर बाबा युवाओं को जाकिर नाईक के कई वीडियो भी दिखाता था।

युवाओं को जाकिर नाईक की वीडियो दिखाकर भड़काता था छांगुर

सूत्रों के मुताबिक, छांगुर की कोठी में जाकिर नाईक सहित अन्य मौलानाओं की तकरीर से संबंधित शो तीन-तीन घंटे के अलग-अलग समय में चलाए जाते थे। इन कमरों में बड़ी-बड़ी एलईडी लगी हुई थी। पेन ड्राइव के माध्यम से इन एलईडी पर जाकिर नाईक समेत अन्य मौलानाओं के तकरीर का वीडियो दिखाया जाता था। जाकिर नाईक जैसे लोगों का वीडियो दिखाने के बाद छांगुर खुद युवाओं की क्लास लेता था। इस दौरान छांगुर युवाओं के हिंदू देवी-देवताओं के प्रति भड़काता था। साथ ही वह यह कहता था कि मूर्ति पूजा करने से तुम्हें क्या फायदा मिल रहा है।

हिंदू लड़कियों को ब्लैकमेल कर करता था धर्मांतरण

छांगुर युवाओं से कहता कि मुस्लिम धर्म अपनाओ, तुम्हें लखपति, करोड़पति बना देंगे। वह कहता था कि विदेश भी ले जाएंगे और नौकरी भी दिलाएंगे। अगर कोई हिंदू लड़की इसपर आपत्ति करती थी तो उसे ड्रग्स देकर उसके साथ आपत्तिजनक वीडियो बनाया जाता था, जिसके बाद उसे ब्लैकमेल कर उसका धर्मांतरण करा दिया जाता था। बता दें कि छांगुर बाबा फिलहाल पुलिस कस्टडी में है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। बता दें कि आए दिन छांगुर बाबा के धर्मांतरण रैकेट से जुड़ी कई जानकारियां सामने आ रही हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *