
इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान सिद्दीकी पर कार्रवाई।
गाजियाबाद में क्राइम ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान सिद्दीकी को पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड ने निलंबित कर दिया है। आरोप है कि वर्ष 2019 में जनपद मेरठ के सिविल लाइन थाना प्रभारी रहते अब्दुल रहमान सिद्दीकी ने युवती के अपहरण मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया। 2019 में मेरठ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की एक युवती का अपहरण कर लिया गया था। परिजनों ने छांगुर बाबा के गिरोह के सदस्य बदर अख्तर सिद्दीकी पर युवती के अपहरण का आरोप लगाकर सिविल लाइन थाने में तहरीर दी थी। एटीएस और मेरठ पुलिस की जांच में अब्दुल रहमान सिद्दीकी पर लापरवाही के आरोप लगे हैं।
पीड़ित परिजनों का आरोप था कि युवती का अपहरण गैंग छांगुर बाबा गैंग के एक सदस्य ने किया है। वर्तमान में छांगुर बाबा एटीएस की गिरफ्त में है। छांगुर बाबा से पृछताछ के बाद हुई जांच में अब्दुल रहमान सिद्दीकी की छह वर्ष पूर्व की गई लापरवाही उजागर हई है। उस समय मेरठ के सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अब्द्ल रहमान सिद्दीकी ने युवती के परिजनों को फटकार लगाकर थाने से भगा दिया था। एटीएस ने एसएसपी मेरठ को पत्र लिखकर ‘ वर्ष 2019 के मामले की जानकारी हासिल की। जांच में इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान सिद्दीकी की लापरवाही उजागर हुईं है। (रिपोर्ट: जुबेर)