पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में अज्ञात हमलावरों ने फिर मचाया आतंक, अब फ्रंटियर कॉर्प्स के वाहन पर किया हमला


पाकिस्तानी सुरक्षा बल
Image Source : AP
पाकिस्तानी सुरक्षा बल

पेशावर: पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने आतंक मचा रखा है। एक बार फिर अज्ञात बंदूकधारियों ने गोलीबारी की है। ताजा मामला उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा का है। यहां बृहस्पतिवार को अज्ञात हमलावरों ने ‘फ्रंटियर कॉर्प्स’ के एक वाहन पर घात लगाकर हमला किया। इस दौरान हुई गोलीबारी में एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया है। स्थानीय पुलिस ने इस घटना के बारे में  जानकारी दी है। 

किसी समूह ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी

पुलिस के अनुसार, यह हमला बन्नू जिले में हुआ जो उत्तर वजीरिस्तान से सटा हुआ है। अज्ञात बंदूकधारियों ने पूरी प्लानिंग के साथ ‘फ्रंटियर कॉर्प्स’ के वाहन पर घात लगाकर हमला किया था। पुलिस ने बताया कि इस हमले के दौरान सुरक्षाकर्मियों को बचने का मौका ही नहीं मिला। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को को घेरकर हमलावरों की तलाश में व्यापक अभियान शुरू कर दिया है। घायल सुरक्षाकर्मी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। 

पाकिस्तानी सुरक्षा बल

Image Source : AP

पाकिस्तानी सुरक्षा बल

बंदूकधारियों ने मचा रखा है आतंक

पाकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों का यह कोई पहला हमला नहीं है। इससे पहले इसी साल मई के महीने में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अज्ञात लोगों ने सुरक्षा बलों के काफिले पर घात लगाकर हमला किया था। इस हमले में 2 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई थी और नागरिकों सहित 6 अन्य लोग घायल हुए थे। बंदूकधारियों ने मीर अली कस्बे में सेना को निशाना बनाया था। मीर अली कस्बे से पहले अज्ञात बंदूकधारियों ने डेरा इस्माइल खान जिले के दरबान इलाके में सुरक्षा बलों के काफिले पर घात लगाकर हमला किया था। इस हमले में 2 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी जबकि 3 अन्य घायल हुए थे।

सीएम ने दिए थे सख्त कदम उठाने के निर्देश

बता दें कि, हाल ही में खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर नेइस तरह की घटनाओं की कड़ी निंदा की थी। उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी थी। सीएम गंडापुर ने पुलिस को इस तरह की घटनाओं के निपटने के लिए सख्त कदम उठाने को भी कहा था। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

कंबोडिया ने मार गिराया थाईलैंड का F-16 फाइटर जेट, PM हुन मानेट ने कहा-‘हमारे पास जवाब देने के अलावा कोई विकल्प नहीं’

रूस में लापता हुए अंगारा एयरलाइंस का प्लेन का मलबा मिलने का दावा, सभी 49 यात्रियों के मारे जाने की आशंका

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *