बेंगलुरु एयरपोर्ट के रामेश्वरम कैफे में हंगामा, ग्राहक को पोंगल में मिला कॉकरोच; VIDEO आया सामने


पोंगल में मिला कॉकरोच
Image Source : REPORTER INPUT
पोंगल में मिला कॉकरोच

कर्नाटक: बेंगलुरु के प्रसिद्ध रामेश्वरम कैफे की एक शाखा में उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक ग्राहक को उसके खाने में कीड़ा मिला। ग्राहक ने पोंगल खरीदा था, जिसके अंदर से कॉकरोच मिला। यह घटना बेंगलुरु इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर स्थित रामेश्वरम कैफे में हुई। ग्राहक लोकनाथ ने गुरुवार सुबह कैफे से 300 रुपये का पोंगल खरीदा था। जब वह पोंगल खा रहे थे, तभी उन्हें उसमें एक कॉकरोच दिखाई दिया।

कैफे स्टाफ ने मानी गलती

लोकनाथ तत्काल इस मामले को रेस्टोरेंट के मैनेजर के पास लेकर गए। कैफे स्टाफ ने अपनी गलती मानते हुए माफी तो मांग ली, लेकिन इस घटना से ग्राहकों में शुद्धता और स्वच्छता को लेकर भारी रोष देखने को मिला। ग्राहकों का कहना है कि इतने महंगे दाम चुकाने के बावजूद इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती।

सोशल मीडिया पर उठी कार्रवाई की मांग

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब बेंगलुरु के कुछ अन्य कैफे और रेस्टोरेंट में भी खाने की गुणवत्ता और स्वच्छता को लेकर शिकायतें सामने आई हैं। हाल ही में बेंगलुरु के एक अन्य प्रसिद्ध कैफे में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर रामेश्वरम कैफे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठने लगी है।

ये भी पढ़ें-

स्कूटर सवार बुजुर्ग के सिर पर चढ़ गई बस, हादसे का खौफनाक CCTV फुटेज आया सामने

दिल्ली में कभी भी आ सकती है बाढ़! खतरे के निशान पर यमुना का जलस्तर, कई इलाकों में अलर्ट

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *