
बेन स्टोक्स
Ben Stokes: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इसके बाद भारत ने पहले बैटिंग 358 रन बनाए हैं। टीम के लिए साई सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने अर्धशतक लगाए। इंग्लैंड के लिए मैच में बेन स्टोक्स ने कमाल की गेंदबाजी की और भारतीय बल्लेबाजों के लिए बुरा सपना बने रहे।
बेन स्टोक्स ने हासिल किए 5 विकेट
बेन स्टोक्स ने चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 24 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। उन्होंने साई सुदर्शन, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर और अंशुल कम्बोज के विकेट झटके। खास बात ये है कि उन्होंने अपने टेस्ट करियर में पहली बार कप्तान रहते हुए पांच विकेट हॉल लिया है। इसके पहले वह ऐसा नहीं कर पाए थे।
स्टोक्स मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
टेस्ट सीरीज में बेन स्टोक्स की गेंदों को खेलना भारतीय बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रहा है। मौजूदा सीरीज में उन्होंने लंबे-लंबे स्पैल फेंके हैं। मौजूदा सीरीज में वह दोनों टीमों की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके नाम पर 16 विकेट दर्ज हो चुके हैं। तीसरे टेस्ट में उन्होंने इंग्लैंड को 22 रनों से जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
टेस्ट क्रिकेट में ले चुके हैं 200 से ज्यादा विकेट
बेन स्टोक्स ने टेस्ट में ओवरऑल पांचवीं बार 5 विकेट हॉल झटका है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए साल 2013 में टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद से 229 विकेट चटकाए हैं। गेंदबाजी के अलावा वह बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं। उन्होंने 115 टेस्ट मैचों में कुल 6891 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक और 35 अर्धशतक दर्ज हैं।
तीन भारतीय बल्लेबाजों ने लगाए अर्धशतक
भारतीय टीम के लिए साई सुदर्शन (61 रन), यशस्वी जायसवाल (58 रन)और ऋषभ पंत (54 रन) ने अर्धशतक लगाए हैं। शार्दुल ठाकुर और केएल राहुल ने भी अच्छी बल्लेबाजी की है। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम 358 रनों का स्कोर बनाने में सफल हो पाई। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा पांच विकेट हासिल किए हैं। वहीं जोफ्रा ऑर्चर के खाते में दो विकेट गए।
यह भी पढ़ें:
ईशान किशन नहीं, ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट में लग सकती है इस खिलाड़ी की लॉटरी; सामने आया अपडेट
ODI और T20I सीरीज के लिए 2 अलग-अलग कप्तान घोषित, स्क्वाड का भी किया गया ऐलान; इन्हें मिली जगह