
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
आज के समय में कई सारे लोग जो सोशल मीडिया पर हैं, उन्हें रील बनाने में बड़ा ही मजा आता है। कोई अच्छी सी स्क्रिप्ट लिखकर रील बनाता है तो कई सारे लोग कुछ दिमाग में आते ही उसपर वीडियो बना लेते हैं कि क्या पता ये वायरल हो जाए और उनकी इच्छा पूरी भी हो जाती है। उनका वो अतरंगी हरकत का वीडियो वायरल भी हो जाता है मगर वीडियो देखने के बाद लोग सिर्फ और सिर्फ मजे लेते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आप जानते ही होंगे कि लोग कैसे-कैसे वीडियो बनाते हैं जो वायरल भी होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि तालाब के किनारे कुछ ऊंचाई पर एक शिवलिंग है। महिला वहीं बैठकर पूजा करते हुए रील बनाना शुरु करती है मगर वो जिस जगह पर बैठती है, वहां से ढलान शुरु होती है। वो ढलान के कारण नीचे गिर जाती है और सीधे उस तालाब में गिर जाती है। वीडियो बनाने वाला शख्स यह देख हंसने लगता है। महिला तालाब में गिर जाती है और इसी कारण वीडियो भी वायरल हो रहा है। ऐसा भी हो सकता है कि यह महिला ने जानबूझ कर किया हो। खैर जो भी है, वीडियो तो वायरल हो गया।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @_kumbhkaran नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘महादेव ने भक्ति का फल तुरंत दे दिया।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 6 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बकैती रुकनी नहीं चाहिए इनकी। दूसरे यूजर ने लिखा- आओ भक्तन तुम्हारा जमाभिषेक करते हैं। तीसरे यूजर ने लिखा- जय भोले की। वहीं कई यूजर्स ने हंसने वाला रिएक्शन दिया है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
हे भगवान अब और क्या-क्या देखना पड़ेगा, रील के लिए बंदे ने की अतरंगी हरकत, Video वायरल
स्टंट करने का नतीजा यही होता है, इसका Video आप सभी को जरूर देखना चाहिए