स्कूटर सवार बुजुर्ग के सिर पर चढ़ गई बस, हादसे का खौफनाक CCTV फुटेज आया सामने


बस के नीचे दबकर बुजुर्ग की मौत
Image Source : REPORTER
बस के नीचे दबकर बुजुर्ग की मौत

कर्नाटक: मैसूर के श्रीरामपुर से एक भीषण सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस दर्दनाक हादसे में 71 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग की पहचान श्रीरामपुर निवासी पुरुषोत्तमय्या के रूप में हुई है। कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की चपेट में आने से स्कूटर सवार पुरुषोत्तमय्या की मौत हो गई है।

सिर पर चढ़ गया बस का पहिया

सामने आए सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बस ने बुजुर्ग के स्कूटर को टक्कर मार दी, जिससे वे नीचे गिर गए और बस का पहिया उनके सिर पर चढ़ गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। 

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। श्रीरामपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। 

जीप के पलटने से महिला की मौत

एक अन्य खबर में, राजस्थान के जैसलमेर जिले के सम के रेतीले धोरों में मंगलवार शाम एक जीप के अनियंत्रित होकर पलटने से एक महिला की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार महाराष्ट्र से कुछ लोग सम के धोरों में घूमने आए थे और जीप की सवारी कर रहे थे, तभी जीप पलट गई। इसमें आशा नेहरा (62) की मौत हो गई। वह नासिक से थीं। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में तीन लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (भाषा इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें-

गोरखपुर: महिला सिपाहियों के आरोपों के बाद PTI निलंबित, ADG बोले- बाथरूम में कैमरे की बात झूठी

VIDEO: हाईवे किनारे चट्टानों पर दिखा पैंथर का जोड़ा, आते-जाते लोगों ने कैमरे में किया कैप्चर

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *