IIM से MBA हैं ‘मिर्जापुर’ की बीना त्रिपाठी के पति, एक्टर बनने की चाहत में छोड़ी मोटी सैलरी, गजब लगती है जोड़ी


Rasika Dugal, Mukul Chadda
Image Source : @MUKULCHADDA
रसिका दुग्गल और मुकुल चड्ढा।

बॉलीवुड और ओटीटी की दुनिया में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली रसिका दुग्गल आज एक स्थापित नाम बन चुकी हैं। ‘मिर्जापुर’ की बीना त्रिपाठी से लेकर ‘दिल्ली क्राइम’ और ‘मंटो’ तक, रसिका अपने अलग और चुनौतीपूर्ण किरदारों के लिए पहचानी जाती हैं, लेकिन उनकी निजी जिंदगी भी उतनी ही कमाल की है जितनी उनकी प्रोफेशनल लाइफ। बहुत से लोग नहीं जानते कि रसिका की शादी एक ऐसे अभिनेता से हुई है, जिन्होंने कॉर्पोरेट जगत से निकलकर अभिनय की दुनिया में कदम रखा और आज एक सफल अभिनेता, लेखक और फोटोग्राफर के रूप में पहचान बना चुके हैं। उनकी एक्टिंग कई फिल्मों और ओटीटी सीरज में देखने को मिल चुकी है।

कौन हैं रसिका दुग्गल के पति?

रसिका दुग्गल के पति हैं मुकुल चड्ढा, न केवल एक उम्दा अभिनेता हैं बल्कि उनके जीवन का सफर भी उतना ही दिलचस्प और प्रेरणादायक है। मुकुल ने देश के प्रतिष्ठित आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए की पढ़ाई की है। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने न्यूयॉर्क में एक मल्टीनेशनल बैंक में एक अच्छी-खासी तनख्वाह वाली नौकरी भी की, लेकिन मन कहीं और था। उनका झुकाव हमेशा से थिएटर और अभिनय की ओर रहा। न्यूयॉर्क में रहते हुए मुकुल ने ली स्ट्रैसबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट से थिएटर की ट्रेनिंग ली और पार्ट-टाइम क्लासेस करते रहे। वहां वे वीकेंड पर थिएटर रिहर्सल्स और छोटे-छोटे शो में हिस्सा लेते थे। हालांकि उस समय उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह इसे अपना करियर बनाएंगे।

यहां देखें वीडियो

अभिनय का संयोग बन गया करियर

एक दिन उन्होंने तय किया कि उन्हें वह करना चाहिए जिससे उन्हें खुशी मिलती है। उन्होंने अपनी कॉर्पोरेट नौकरी छोड़ दी और भारत लौट आए। उनका उद्देश्य था कुछ समय के लिए ब्रेक लेना और देखना कि थिएटर की दुनिया उन्हें किस ओर ले जाती है, लेकिन ब्रेक धीरे-धीरे करियर में बदल गया। भारत लौटने के बाद मुकुल ने थिएटर में गहराई से जुड़ाव बनाया। शुरुआत में उनका विचार था कि एक-दो साल कोशिश करेंगे और फिर निर्णय लेंगे। लेकिन थिएटर के साथ-साथ उन्होंने विज्ञापनों और अन्य छोटे प्रोजेक्ट्स में काम करना शुरू किया, और यहीं से उनकी पहचान बननी शुरू हुई।

इन फिल्मों में मुकुल ने किया काम

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक साक्षात्कार में मुकुल ने कहा था, ‘मैं जो कर रहा था, उससे संतुष्ट नहीं था। थिएटर मेरे लिए हमेशा से एक पैशन रहा है। भारत आने के बाद जब मैंने कुछ काम किए और उनसे मेरी आजीविका चलने लगी तो मुझे एहसास हुआ कि मैं अब इस रास्ते को पूरी तरह अपना सकता हूं। गलती से शुरू हुआ यह सफर अब मेरा पेशा बन चुका है।’ मुकुल चड्ढा ने एक ‘मैं और एक तू’, ‘आई मी और मैं’, ‘गुड़गांव’, ‘सत्याग्रह’, ‘शेरनी’ और ‘सनफ्लावर’ जैसी फिल्मों और सीरीज में काम किया है, लेकिन उन्हें असली पहचान मिली ‘द ऑफिस’ के भारतीय रूपांतरण में जहां उन्होंने जगदीप चड्ढा की भूमिका निभाई। इस किरदार ने उन्हें दर्शकों से काफी सराहना दिलाई और वह ओटीटी दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो गए।

प्यार, साथ और साझेदारी

इसके बाद उन्होंने सनफ्लावर में डॉ. आहूजा का रोल निभाया, जिसमें उनके हास्य और गंभीरता का अनोखा संतुलन देखने को मिला। मुकुल और रसिका की मुलाकात थिएटर के दौरान हुई थी और तीन साल तक डेटिंग करने के बाद दोनों ने साल 2010 में शादी कर ली। दोनों कलाकारों ने मिलकर अपने-अपने करियर में खुद को स्थापित किया है और साथ ही एक-दूसरे का समर्थन भी बखूबी किया है। आज मुकुल चड्ढा और रसिका दुग्गल बॉलीवुड की उन जोड़ियों में गिने जाते हैं, जहां प्यार और पेशेवर सम्मान एक साथ चलते हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *