IND vs ENG: भारत- इंग्लैंड खेलेंगे वनडे और टी20 सीरीज, अभी अभी जारी हुआ पूरा शेड्यूल


rohit sharma and joss buttler
Image Source : GETTY
रोहित शर्मा और जॉस बटलर

India vs England Series Schedule: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। तीन मैच हो चुके हैं और चौथा मुकाबला इस वक्त मैनचेस्टर में जारी है। इस सीरीज में केवल टेस्ट मुकाबले ही होने हैं, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत होंगे। इस बीच अब दोनों देशों के बीच वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का भी ऐलान कर दिया गया है। हालांकि ये अभी नहीं है। 

अगले साल के लिए जारी किया गया शेड्यूल

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी की ओर से अगले साल यानी 2026 गर्मी में होने वाले मैचों के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के अलावा भारतीय टीम से भी भिड़ती हुई नजर आएगी। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज होगी, इसके बाद तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। इसके शेड्यूल का भी ऐलान कर दिया गया है। 

एक जुलाई से खेली जाएगी पांच टी20 मैचों की सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम करीब करीब पूरी जुलाई इंग्लैंड में ही रहेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला एक जुलाई 2026 को खेला जाएगा। इसके बाद चार, सात और नौ जुलाई को आगे के मुकाबले खेले जाएंगे। टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का अगला मुकाबला 11 जुलाई को होगा। दो दिन रेस्ट के बाद वनडे सीरीज का आगाज हो जाएगा। सीरीज का पहला मुकाअबला 14 जुलाई को होगा। 16 जुलाई को सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। तीसरा और आखिरी वनडे मैच 18 जुलाई को खेला जाएगा। इसके साथ सीरीज का समापन हो जाएगा। सीरीज काफी लंबी होगी, जिसमें कुल मिलाकर आठ मैच खेले जाएंगे। 

अभी खेली जा रही है विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत सीरीज

अभी जो टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर है, वो पांच मुकाबले खेलकर वापस आ जाएगी। वहीं अगले साल जो टीम जाएगी, वो वहां पर टेस्ट मैच नहीं खेलेगी। अभी की टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है, इसलिए इसकी अहमियत को कम करके नहीं आंका जा सकता। अभी जो तीन मैच इस दौरान खेले गए हैं, उसमें से दो मैच इंग्लैंड और एक भारतीय टीम ने अपने नाम किया है। अब बचे हुए दो मैचों से ही तय होगा कि सीरीज किस ओर जाएगी। 

भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल

1 जुलाई : पहला टी20 मैच
4 जुलाई : दूसरा टी20 मैच
7 जुलाई : तीसरा टी20 मैच
9 जुलाई : चौथा टी20 मैच
11 जुलाई : पांचवां टी20 मैच

भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल
14 जुलाई : पहला वनडे मैच
16 जुलाई : दूसरा वनडे मैच
18 जुलाई : तीसरा वनडे मैच

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *