RJD प्रदेश अध्यक्ष बोले- ‘तेज प्रताप यादव का कोई अस्तित्व नहीं, तेजस्वी के सामने आरजेडी में किसी की औकात नहीं’


 तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव की फाइल फोटो
Image Source : PTI
तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव की फाइल फोटो

जमुई: आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है। मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए मंगनी लाल मंडल ने कहा कि तेज प्रताप यादव का कोई अस्तित्व नहीं है। तेजस्वी यादव के सामने आरजेडी में किसी की कोई औकात नहीं है। उन्होंने कहा कि तेज प्रताप को पार्टी  टिकट नहीं देगी। क्योंकि लालू यादव ने तेज प्रताप को 6 साल के लिए निष्कासित कर चुके हैं।

तेज प्रताप को टिकट नहीं देगी आरजेडी

मंगनी लाल मंडल ने कहा कि तेज प्रताप को 6 वर्षों के लिए पार्टी से निकाल दिया गया है। जो हमारी पार्टी में नहीं है। उसके लिए क्या कर सकते हैं। अगर वह टोपी आरजेडी का पहन रहे हैं तो क्या करें। वैसे उन्हें 6 वर्षों के लिए निकाल दिया गया है। पार्टी कैसे टिकट देगी। ये बात आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष ने जमुई में कही। मंगनी लाल मंडल से महुआ में तेज प्रताप के चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछा गया था। 

बीजेपी और जेडीयू पर साधा निशाना

बता दें कि जमुई जिले के खैरा प्रखंड मुख्यालय स्थित निजी विवाह भवन में समाजसेवी सह हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीरज साह के द्वारा राष्ट्रीय जनता दल ज्वाइन करने के बाद अति पिछड़ा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल शामिल हुए। इस दौरान मंच से उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और बीजेपी के इशारे पर गरीबों के वोट काटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन्हें सरकारी योजना का लाभ मिल रहा है। ऐसे लोगों के नाम काटे जा रहे हैं।  

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर भी दिया बयान

जमुई पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने जगदीप धनखड़ के इस्तीफा को लेकर कहा कि इंदिरा गांधी के समय मोरारजी देसाई से इसी तरह इस्तीफा लिया गया था। उस समय मोरारजी देसाई उप प्रधानमंत्री सह फाइनेंस मिनिस्टर थे। तब किसी बिंदु को लेकर इंदिरा गांधी से असहमति हुई थी। उन्होंने कहा था कि चपरासी की तरह मुझे इस्तीफा लिया गया है। उससे भी बद्तर स्थिति में 9:30 बजे रात में बुलाकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से इस्तीफा लिया गया है। यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। 

रिपोर्ट- मो. अंजुम आलम, जमुई





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *