
एलन मस्क
अमेरिकी बिजनेसमैन एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में गुरुवार को भारी गिरावट आई। टेस्ला के शेयर आठ फीसदी से ज्यादा टूटकर 303 डॉलर के आसपास रह गए। इसका असर मस्क की नेटवर्थ पर भी पड़ा है, जो 12 अरब डॉलर कम हुई है। अमेरिकी सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद में मिलने वाली छूट को खत्म करने का फैसला किया है। इसी वजह से टेस्ला सहित अन्य इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियों पर इसका असर पड़ रहा है।
एलन मस्क ने पहले ही चेतावनी दी थी कि उनकी कंपनी टेस्ला को आने वाले समय में कुछ समय में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि संघीय इलेक्ट्रिक वाहन कर क्रेडिट जल्द ही समाप्त हो जाएगा।
दूसरे क्वार्टर की रिपोर्ट का असर
बुधवार को टेस्ला ने दूसरे क्वार्टर की रिपोर्ट जारी की थी। रिपोर्ट के अनुसार ऑटोमेकर कंपनी ने पिछले एक दशक में किसी क्वार्टर के रेवेन्यू में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की है। इलेक्ट्रिक कारों को मिलने वाला क्रेडिट बंद होने से भी कंपनी पर असर पड़ा है और टेस्ला ने रेवेन्यू में लगभग 600 मिलियन डॉलर का नुकसान दर्ज किया है। कंपनी का रेवेन्यू कम होने के चलते निवेशकों ने टेस्ला से पैसे निकाले हैं। इसी वजह से कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट आई है।
अब कितनी है मस्क की संपत्ति
टेस्ला में एलन मस्क की हिस्सेदारी 12 फीसदी के करीब है। कंपनी के शेयर गिरने के कारण मस्क की नेटवर्थ भी कम हुई है। पहले उनकी नेटवर्थ 36.3 बिलियन डॉलर थी, जो अब 12.2 बिलियन डॉलर घटकर 124.1 बिलियन डॉलर पहुंच गई है। मस्क ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नीतिगत विधेयक के संभावित प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर कहा था कि इससे उनकी कंपनी के लिए कुछ क्वार्टर मुश्किल रह सकते हैं। ट्रम्प के नीतिगत विधेयक में नया इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर मिलने वाली 7,500 डॉलर की कर छूट को समाप्त कर दिया गया है। यह नियम 30 सितंबर के बाद प्रभावी होने वाला है। इसी का असर टेस्ला की तिमाही नतीजों में देखने को मिला है।
अभी भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं मस्क
फोर्ब्स के अनुसार एलन मस्क की कुल संपत्ति 414.9 बिलियन डॉलर है। इस लिहाज से वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। हालांकि, उनकी कंपनी टेस्ला के लिए आने वाले कुछ महीने चुनौतीपूर्ण रह सकते हैं। इस साल टेस्ला के शेयरों में 12% से ज्यादा की गिरावट आई है।
यह भी पढ़ें-
VIDEO: सीरिया के इदलिब में हुआ भयानक विस्फोट, कम से कम 6 लोगों की हुई मौत; कई घायल
अफगानिस्तान में क्या है लड़कियों का हाल, बस 13 साल की नाहिदे के बारे में जान लें आप; सब समझ जाएंगे