इजरायल और हमास के बीच थम सकती है जंग, पीएम नेतन्याहू ने युद्ध विराम को लेकर कही बड़ी बात


Israel PM Benjamin Netanyahu
Image Source : AP
Israel PM Benjamin Netanyahu

काहिरा: इजरायल की ओर से गाजा पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। इजरायली सेना के हमलों में गाजा पूरी तरह से तबाह नजर आ रहा है। इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा बयान दिया है। पीएम नेतन्याहू ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार हमास के साथ युद्ध विराम वार्ता के लिए वैकल्पिक विकल्पों पर विचार कर रही है। इससे पहले इजरायल की ओर से बृहस्पतिवार को कहा गया था कि उसे हमास की तरफ से युद्ध विराम का नया प्रस्ताव मिला है।

‘अगले सप्ताह शुरू हो सकती है वार्ता’

युद्ध विराम पर उस वक्त संकट के बादल नजर आने लगे थे जब इजरायल और अमेरिका ने अपनी वार्ता टीम वापस बुला ली थी। इससे वार्ता का भविष्य और अधिक अनिश्चितता में पड़ गया था। नेतन्याहू का यह बयान ऐसे समय आया है जब हमास के एक अधिकारी ने कहा है कि वार्ता अगले सप्ताह शुरू होने की उम्मीद है। हमास के अधिकारी ने इजरायल और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडलों को वापस बुलाने को दबाव की रणनीति बताया। 

ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने क्या कहा?

बता दें कि, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने कहा है कि समझौते के प्रस्तावों पर हमास की ताजा प्रतिक्रिया युद्ध विराम समझौते के प्रति अनिच्छा को दर्शाती है। इसके बाद अमेरिकी टीम बृहस्पतिवार को कतर से रवाना हुई। विटकॉफ ने विस्तार से कुछ नहीं बताया और कहा कि अमेरिका वैकल्पिक विकल्पों पर विचार करेगा। 

इजरायली प्रधानमंत्री क्या बोले?

इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में नेतन्याहू ने विटकॉफ की बात दोहराते हुए कहा, ‘‘हमास बंधक रिहाई समझौते में बाधा है।’’ इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हम अपने अमेरिकी सहयोगियों के साथ मिलकर अब अपने बंधकों को घर वापस लाने, हमास के आतंकवादी शासन को समाप्त करने, इजरायल और हमारे क्षेत्र में स्थायी शांति सुनिश्चित करने के वैकल्पिक विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।’’ 

गाजा में कितने लोगों की हुई मौत?

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में जानकारी देते हुए बताया था कि सात अक्टूबर, 2023 को लड़ाई शुरू होने के बाद से अब तक 59 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और 1,42,135 अन्य घायल हुए हैं। मंत्रालय ने यह नहीं बताता था कि लड़ाई में कितने नागरिक और कितने लड़ाके मारे गए हैं। उसका यह जरूर कहना है कि मृतकों में आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे हैं। इजरायल और हमास के बीच जंग सात अक्टूबर 2023 को शुरू हुई थी, जब हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर हमला कर 1200 लोगों की हत्या कर दी थी और 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था। (एपी)

यह भी पढ़ें:

थाईलैंड और कंबोडिया में जंग जैसे हालात, हो रही मिसाइलों की बरसात; देखें VIDEO

पाकिस्तान में बारिश और बाढ़ का कहर, 26 जून से अब तक 266 लोगों की हुई मौत; 628 घायल

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *