‘ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी, सेना को बहुत हाई लेवल की रखनी चाहिए तैयारी’, CDS अनिल चौहान का बड़ा बयान


CDS अनिल चौहान
Image Source : PTI
CDS अनिल चौहान

प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (CDS) जनरल अनिल चौहान ने शुक्रवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है। देश को चौबीस घंटे व पूरे साल बहुत उच्च स्तर की सैन्य तैयारी रखनी चाहिए। नई दिल्ली के सुब्रतो पार्क में आयोजित रक्षा संगोष्ठी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य में सेना को ‘सूचना योद्धाओं, प्रौद्योगिकी योद्धाओं और विद्वान योद्धाओं’ की भी जरूरत होगी। 

भावी सैनिकों को होना होगा विद्वान

सीडीएस अनिल चौहान ने कहा कि युद्ध के इस परिदृश्य में भावी सैनिकों को सूचना, प्रौद्योगिकी और शिक्षा के मामले में विद्वान होना होगा। ‘नंबर 4 वॉरफेयर एंड एयरोस्पेस स्ट्रेटेजी प्रोग्राम’ के तत्वावधान में ‘एयरोस्पेस पावर : प्रिजर्विंग इंडियाज़ सोवरेनिटी एंड फर्दरिंग नेशनल इंट्रस्ट्स’ विषय पर यह सेमिनार आयोजित किया गया था। 

युद्ध में कोई भी उपविजेता नहीं होता

सीडीएस ने कहा कि युद्ध में कोई भी उपविजेता नहीं होता और किसी भी सेना को लगातार सतर्क रहते हुए उच्च स्तर की अभियानगत तैयारी रखनी चाहिए। जनरल चौहान ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर इसका एक उदाहरण है, जो अब भी जारी है। हमारी तैयारी का स्तर बहुत ऊंचा होना चाहिए, चौबीस घंटे, 365 दिन।’ 

7 मई को शुरू हुआ था ऑपरेशन सिंदूर 

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत ने सात मई की सुबह ऑपरेशन सिंदूर शुरू करके पाकिस्तान तथा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकवादियों के कई ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। 

10 मई को दोनों देशों के बीच हुआ सैन्य संघर्ष विराम 

पाकिस्तान ने भी भारत के खिलाफ आक्रामक अभियान शुरू किया और उसके हमलों का जवाब भी ऑपरेशन सिंदूर के तहत ही दिया गया। 10 मई की शाम को सहमति बनने के बाद दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देशों के बीच सैन्य संघर्ष रुक गया। सीडीएस ने शस्त्र और शास्त्र दोनों के बारे में सीखने के महत्व पर भी जोर दिया। (भाषा के इनपुट के साथ)

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *