
तारा सुतारिया
हुंडई इंडिया कॉउचर वीक 2025 (ICW 2025) के दूसरे दिन 24 जुलाई को अभिनेत्री तारा सुतारिया ने डिज़ाइनर ईशा जाजोदिया के ‘रोज़रूम बाय ईशा जाजोदिया’ कलेक्शन के लिए रैंप वॉक कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उनके आइवरी-गोल्डन कॉर्सेट गाउन ने सबका मन मोह लिया, जिसने शालीनता और भव्यता का एक अनूठा संगम प्रस्तुत किया।
तारा इस फ्लोई लेस स्कर्ट और चोली वाले गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने लुक को एक आकर्षक हीरे के हार, हल्के कर्ल और मिनिमल मेकअप से पूरा किया, जिसने उनके ग्लैमरस अंदाज़ को और भी निखार दिया। यह पहनावा शो के ‘व्हिसपर्स ऑफ लव टू मायसेल्फ’ के कॉन्सेप्ट के साथ पूरी तरह मेल खा रहा था।
डिज़ाइनर ईशा जाजोदिया की प्रेरणा
शो से पहले डिज़ाइनर ईशा जाजोदिया ने कलेक्शन की प्रेरणा शेयर की। उन्होंने कहा, “इस कलेक्शन में पेस्टल रंगों से लेकर रत्नों के गहरे रंगों तक का परिवर्तन देखने को मिलेगा। जाजोदिया ने आगे कहा, “शो के अंत में ढेर सारे मोती, हाथीदांत और बेहद मज़बूत संरचनाएँ देखने को मिलेंगी, जो उस महिला की संपूर्णता को दर्शाती हैं।”
इंडिया कॉउचर वीक की शानदार शुरुआत
ICW 2025 की शानदार शुरुआत बुधवार, 23 जुलाई को राहुल मिश्रा की प्रस्तुति के साथ हुई थी। बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने राहुल मिश्रा के क्रिएटिव कलेक्शन की खूबसूरत कृतियों को रैंप पर प्रदर्शित किया था। यह फैशन फेस्टिवल 30 जुलाई को जेजे वलाया की आखिरी प्रस्तुति के साथ समाप्त होगा।
तारा सुतारिया का करियर
अपने अभिनय करियर के मोर्चे पर, तारा सुतारिया हाल ही में ईशान खट्टर के साथ ‘प्यार आता है’ और एपी ढिल्लों के साथ ‘थोड़ी सी दारू जैसे गानों के म्यूजिक वीडियो में नज़र आई हैं। उन्होंने अभी तक अपनी आगामी फिल्म परियोजना का खुलासा नहीं किया है। साथ ही इन दिनों तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। तारा और वीर को इंडिया कॉउचर वीक के एक दिन पहले मुंबई एयरपोर्ट पर एक-साथ देखा गया था। एक्ट्रेस ने फैशन शो में एक्टर वीर को फ्लाइंग किस देकर उनके साथ अपने रोमांटिक रिलेशनशिप को कंफर्म किया है।