गांधीनगर में हिट एंड रन का मामला, बेकाबू कार ने कई लोगों को कुचला; 4 की मौत


बेकाबू कार ने कई लोगों को कुचला।
Image Source : REPORTER INPUT
बेकाबू कार ने कई लोगों को कुचला।

गुजरात की राजधानी गांधीनगर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं मृतकों की संख्या बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बेकाबू कार को देखा जा सकता है। यहां एक बेकाबू कार ने सड़क पर कई लोगों को टक्कर मारी और आगे जाकर खुद भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्कूटी सवार और कई पैदल यात्री कार की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों का मानना है कि कार चालक नशे में था, जिस वजह से ये हादसा हुआ है। 

चार लोगों की हुई मौत

दरअसल, गांधीनगर के रांदेसण के पास हिट एंड रन की एक घटना में चार लोगों की मौत हो गई। गांधीनगर के मेयर के अनुसार मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगाें का कहना है कि कार चालने वाला नशे की हालत में था। यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है। कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि थोड़ी दूरी पर आगे चल रहे दो बुजुर्ग सहम गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सीसीटीवी फुटेज आया सामने

हिट एंड रन का यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार को सड़क किनारे लोगों को टक्कर मारते हुए देखा जा सकता है। कार की बेकाबू गति और हादसे के दौरान हुई घटना को इस फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है। फिलहाल गांधीनगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस चालक की पहचान का पता लगाने में जुटी हुई है। इसके साथ ही यह भी जानने का प्रयास किया जा रहा है कि क्या घटना के समय चालक नशे में था। गांधीनगर के मेयर ने बताया कि आपातकालीन टीमें स्थिति पर कड़ी नजर रख रही हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *