चोरों ने ये Video देख लिया तो वो भी हंसेंगे, लोगों ने भी कमेंट करके लिए खूब मजे


वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
Image Source : INSTAGRAM/UNKNOWN_5UKOON_04
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

दुनिया के किसी भी कोने में जब भी कुछ ऐसा होता है जो लोगों का ध्यान खींचने लायक होता है, उसे कोई रिकॉर्ड कर ही लेता है। ऐसा भी नहीं हुआ तो कई बार ऐसी चीजें किसी न किसी CCTV में कैद हो जाती हैं। इसके बाद कोई उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देता है। अब अगर वो वीडियो इंटरनेट की जनता का भी ध्यान खींच लेता है तो फिर वो वायरल हो जाता है। आप सोशल मीडिया पर हैं और हर दिन कुछ समय बिताते हैं तो फिर आप भी तो एक से बढ़कर एक वायरल वीडियो देखते होंगे। कुछ ऐसे वीडियो होते हैं कि उसे देख कोई भी हंसी नहीं रोक पाता है। अभी कुछ ऐसा ही वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक जगह पर कुछ ट्रे रखे हैं। उन्हीं में से एक ट्रे को शख्स उठाकर अपनी स्कूटी पर रख लेता है और मुड़कर वहां से भागने लगता है। मगर इसी दौरान स्कूटी थोड़ी सी स्लिप होती है और ट्रे और उसके अंदर का सारा सामान गिर जाता है। अब वो बंदा स्कूटी को किसी तरह से बैलेंस करते हुए उस ट्रे को उठाकर रखता है मगर इतने में उसका हेलमेट गिर जाता है। अब वो हेलमेट लेने जाता है तो स्कूटी गिर जाती है। अब वो इसके बाद स्कूटी को उठाता है और वहां से भागने लगता है मगर कुछ दूर जाकर पानी के कारण स्कूटी फिसल जाती है और वो फिर से गिर जाता है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर unknown_5ukoon_04 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- क्या चोर बनेगा रे तू। दूसरे यूजर ने लिखा- बुरे काम का बुरा नतीजा। तीसरे यूजर ने लिखा- भाई का पहली बार का था। चौथे यूजर ने लिखा- चोरी करने की प्रैक्टिस तो कर लेता भाई।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनियों ने ये देख लिया तो झटका लगना तय है, आप भी देखें Video

कौन सी दुनिया और कौन 4 लोग, प्यार में आदमी कुछ नहीं देखता, यकीन नहीं तो देखें Video





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *