
लावा ब्लेज ड्रैगन
देसी ब्रांड Lava ने एक और सस्ते 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करके धमाका मचा दिया है। लावा का यह सस्ता 5G फोन दमदार फीचर्स के साथ आता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी और 50MP AI कैमरा दिया गया है। लावा के इस फोन की शुरुआती कीमत 9,000 रुपये से भी कम है। Lava Blaze सीरीज के इस बजट फ्रेंडली फोन को 1 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Lava Blaze Dragon 5G को कंपनी ने एक ही स्टोरेज वेरिएंट 4GB RAM + 128GB में लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। हालांकि, कंपनी इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत फोन की खरीद पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस तरह से यह फोन 8,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा 1,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा।
लावा का यह सस्ता 5G फोन दो कलर ऑप्शन- गोल्डन मिस्ट और मिडनाइट मिस्ट में आता है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर 1 अगस्त दिन के 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Lava Blaze Dragon 5G के फीचर्स
लावा का यह फोन 6.74 इंच के HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। कंपनी ने इसमें Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 5G प्रोसेसर यूज किया है। इसके साथ 4GB रैम और 128GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की रैम को 8GB तक वर्चुअली एक्सपेंड किया जा सकता है। वहीं, फोन की स्टोरेज को माइक्रोसएडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा।
Lava का यह सस्ता फोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस देसी फोन में चीनी ब्रांड्स की तरह ब्लॉटवेयर नहीं मिलेगा। फोन में आपको स्टॉक एंड्रॉइड का एक्सपीरियंस मिलेगा। यह फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इसमें 50MP का मेन रियर कैमरा मिलता है, जो AI फीचर से लैस है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8MP का कैमरा मिलेगा।
यह भी पढ़ें –