
पवन कल्याण
लंबे इंतजार के बाद कृष और ज्योति कृष्णा की पवन कल्याण स्टारर फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ आखिरकार 24 जुलाई को बड़े पर्दे पर आ ही गई। यह फिल्म जो 12 जून को रिलीज होने वाली थी वो एक महीने बाद रिलीज हुई। अभिनेता-राजनेता पवन कल्याण की मोस्ट अवेटेड पीरियड ड्रामा ‘हरि हर वीरा मल्लू – भाग 1: स्वॉर्ड वर्सेस स्पिरिट’ ने अपने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की। फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी भीड़ खींचने में कामयाब रही। इतना ही फिल्म को तेलुगु भाषी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। बॉबी देओल की फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ ने पहले दिन ही अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर ‘सैयारा’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
हरि हर वीरा मल्लू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, ‘हरि हर वीरा मल्लू’ का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भारत में 43.86 करोड़ रुपये रहा। ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने अपने प्रीमियर से भारत में 12.7 करोड़ रुपये और पहले दिन 31.5 करोड़ रुपये की कमाई की। यह पवन की हाल के दिनों में सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में से एक है। इसके पहले साउथ सुपरस्टार की ‘ब्रो’ ने पहले दिन 30.5 करोड़ रुपये, ‘भीमला नायक’ ने 37.15 करोड़ रुपये और ‘वकील साहब’ ने 40.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
हरि हर वीरा मल्लू ने सैयारा को दी कड़ी टक्कर
18 जुलाई को रिलीज हुई मोहित सूरी की ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस और सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है। यह उन खास फिल्मों में से एक है, जिसने पहले दिन 21.5 करोड़ रुपये की कमाई करके इतिहास रच दिया। वहीं, हरि हर वीर मल्लू ने पहले दिन 31.5 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि, बड़े पर्दे पर ‘हरि हर वीरा मल्लू’ ने रिलीज होते ही ‘सैयारा’ के पहले दिन का कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ दिया है और मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को कड़ी टक्कर दे रही है। ‘हरि हर वीरा मल्लू’ में बॉबी देओल और पवन कल्याण के अलावा निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी, नोरा फतेही और सत्यराज भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
