
साहिबजादा फरहान
एक तरफ जहां भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में खेलने में व्यस्त है। वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बांग्लादेश दौरे पर पहली जीत नसीब हुई। लगातार 2 T20I हारने के साथ ही सीरीज गंवाने वाली पाकिस्तान टीम ने आखिरी और तीसरे T20I में मेजबान बांग्लादेश को 74 रनों से करारी शिकस्त दी। इस तरह पाकिस्तान का बांग्लादेश में क्लीन स्वीप होने से बच गया। बांग्लादेश ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की। इस दौरान पाकिस्तान ने सीरीज गंवाने के बावजूद इतिहास रच दिया।
पाकिस्तान की टीम स्पेशल क्लब में शामिल
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को तीसरे T20I में हराने के साथ ही क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 150वीं जीत दर्ज की। इस तरह पाकिस्तान T20I क्रिकेट में 150 मैच जीतने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन गई। इससे पहले भारतीय टीम के नाम यह रिकॉर्ड था। भारत ने अब तक 164 T20I मैच अपने नाम किए हैं। अब पाकिस्तान की टीम भी 150 या उससे ज्यादा T20I मैच जीतने वाले खास क्लब में शामिल हो गई है। वैसे तो 6 टीमों ने अब तक 100 से ज्यादा T20I मैच जीतने का कारनामा किया है, लेकिन 150 से ज्यादा जीत सिर्फ 2 ही टीमों के नाम है। अब देखना दिलचस्प होगा कि 150 T20I जीतने वाली तीसरी टीम कौन सी बनती है।
सबसे ज्यादा T20I मैच जीतने वाली टीमें
- 164 – भारत (247 मैच)
- 150* – पाकिस्तान (264 मैच)
- 122 – न्यूजीलैंड (234 मैच)
- 114 – ऑस्ट्रेलिया (205 मैच)
- 110 – साउथ अफ्रीका (200 मैच)
- 108 – इंग्लैंड (207 मैच)
- 94 – वेस्टइंडीज (222 मैच)
पाकिस्तान को मिली पहली जीत
ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे T20I मैच की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 रनों का स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा 63 रनों की पारी खेली। फरहान ने अपनी तूफानी पारी में 6 चौके और 5 छक्के जड़े। वहीं, हसन नवाज ने 17 गेंदों पर 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 33 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। पाकिस्तान के 178 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 20 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई और सिर्फ 16.4 ओवर में 104 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह बांग्लादेश का 3-0 से सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर हो गया।